मंदिर में मुस्लिम महिला ने दिया बच्चे को जन्म, नाम होगा गणेश

मुंबई : देश में एक तरफ जहां दादरी मामले को लेकर नेताओं के बयानों से देश का माहौल खराब हो रहा है वहीं मुंबई में सामाजिक सौहार्द की एक अच्छी मिसाल देखने को मिली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां एक मुस्लिम महिला ने मंदिर में अपने बच्चे को जन्म दिया है. बताया जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 2:59 PM

मुंबई : देश में एक तरफ जहां दादरी मामले को लेकर नेताओं के बयानों से देश का माहौल खराब हो रहा है वहीं मुंबई में सामाजिक सौहार्द की एक अच्छी मिसाल देखने को मिली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां एक मुस्लिम महिला ने मंदिर में अपने बच्चे को जन्म दिया है. बताया जा रहा है कि इस महिला ने अपने बच्चे का नाम गणेश रखने का निश्‍चय किया है.

खबर है कि लेबर पेन के बाद परिवार ने एक टैक्सी मंगवाई लेकिन ड्राइवर ने घबराकर महिला को रास्ते में ही छोड़ दिया तब मंदिर में आए श्रद्धालुओं की मदद से महिला ने बच्चे को जन्म दिया. मंदिर में उस समय मौजूद महिला श्रद्धालुओं ने हालात को समझते हुए उसे मंदिर के अंदर लाया. महिला श्रद्धालुओं ने आस-पास के घरों से चादर और साड़ियां इकट्ठा किया और सफलतापूर्वक प्रसव कराया.

आपको बता दें इससे पहले भी मीडिया में खबर आई थी जिसमें मुस्लिम समुदाय ने गणेश पंडाल के अंदर नमाज पढ़ा था. इस खबर ने भी दोनों धर्म के लोगों को सद्भाव का पाठ पढाया था.

Next Article

Exit mobile version