टीडीपी के तीन नेताओं को नक्सलियो ने बंधक बनाया
हैदराबाद : तेलगू देशम पार्टी के तीन नेताओं का माओवादियों ने विशाखापतनम् जिले से अपहरण कर लिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नक्सलवादियों ने टीडीपी के तीन नेताओं से मिलने की इच्छा जतायी थी. टीडीपी के नेता जब उनसे मिलने के लिए धारकोंडा पहुंचे तो उनका अपहरण कर लिया गया. विशाखापतनम् जिले के एसपी […]
हैदराबाद : तेलगू देशम पार्टी के तीन नेताओं का माओवादियों ने विशाखापतनम् जिले से अपहरण कर लिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नक्सलवादियों ने टीडीपी के तीन नेताओं से मिलने की इच्छा जतायी थी. टीडीपी के नेता जब उनसे मिलने के लिए धारकोंडा पहुंचे तो उनका अपहरण कर लिया गया.
विशाखापतनम् जिले के एसपी के प्रवीण ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया, नेताओं को नक्सली किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचायेंगे, टीडीपी लीडर जी.के वेदी, मंडल अध्यक्ष एम बालिया और उनके साथ दो स्थानीय नेता साथ हैं. अब उन दोनों को बंदी बना लिया गया है. इस संबंध में पुलिस को रात में जानकारी मिली.
हमने पहले इसकी सत्यता की जांच की . संभावना जतायी जा रही है कि नक्सली नेताओं को जंगल के और अंदर ले गये हों . हम अब नक्सलियों की तरफ से क्या मांग रखी जायेगी उसका इंतजार कर रहे हैं . सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नक्सली जंगल में खनन का विरोध कर रहे हैं.