नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा में विधायको की सैलरी बढ़ने वाली है इसके लिए तैयार की गयी कमेटी ने विधायकों की सैलरी 12000 से बढ़ाकर 50000 करने के लिए समहति दी है. इसके साथ ही वाहन का खर्च 6 हजार से बढ़ाकर 50 हजार करने का फैसला भी लिया गया है. दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गयी थी जिसने यह रिपोर्ट सौंपी है.
वेतन में बढोत्तरी की मांग को लेकर विधायकों ने एक पत्र लिखा था जिसमें कहा गया था कि कम वेतन के कारण उनका काम ठीक से नहीं हो पा रहा जनता से मिलने और लोगों के आने जाने में ही काफी खर्च हो जाता है. विधायकों ने कहा था कि मौजूदा स्थिति में उनका गुजारा नहीं हो रहा है.
विधायकों की बढ़ने वाली सैलरी को लेकर एक सवाल जरूर खड़ा हो रहा है. आम आदमी पार्टी जो पहले किसी भी तरह की वीवीआईपी सुविधा को ना लेने को लेकर खबरों में रहती थी अब वेतन में बढोत्तरी की मांग, वाहन खर्च में होने वाली बढोत्तरी की मांग को लेकर खबरों में है.