दादरी कांड: उप्र सरकार ने केंद्र को भेजी रिपोर्ट, गोमांस का जिक्र नहीं

नयी दिल्ली: उत्तर प्रदेश सरकार ने दादरी में भीड के हाथों एक व्यक्ति के मारे जाने के मामले में अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेज दी है, लेकिन उसमें गोमांस खाने अथवा गोवध का उल्लेख नहीं है. हालांकि इस घटना की वजह गोमांस खाने की अफवाह ही थी.इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अखलाक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 5:40 PM

नयी दिल्ली: उत्तर प्रदेश सरकार ने दादरी में भीड के हाथों एक व्यक्ति के मारे जाने के मामले में अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेज दी है, लेकिन उसमें गोमांस खाने अथवा गोवध का उल्लेख नहीं है. हालांकि इस घटना की वजह गोमांस खाने की अफवाह ही थी.इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अखलाक और उसके बेटे दानिश पर कुछ अज्ञात लोगों ने ‘प्रतिबंधित पशु का मांस’ खाने के अपुष्ट आरोपों को लेकर हमला किया था. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि इस रिपोर्ट में घटना का तथ्यात्मक विवरण है जैसा कि गौतम बुद्धनगर जिले में दादरी के स्थानीय थाने में दर्ज प्राथमिकी में रिकार्ड है.

हालांकि राज्य सरकार की रिपोर्ट उन परिस्थितियों का जिक्र नहीं करती है जिसने भीड को अखलाक की पीट पीटकर हत्या के लिए उकसाया.घटना के बाद की गयी कार्रवाई के बारे में रिपोर्ट में कहा गया है कि प्राथमिक जांच के बाद कुछ संदिग्ध पकडे गए हैं. इस हत्या के पीछे की संभावित वजह का विस्तार से जिक्र किये बगैर रिपोर्ट में कहा गया कि जांच जारी है. इससे पहले गृह मंत्रालय ने एक अक्तूबर को राज्य सरकार से इस घटना और इसके पश्चात प्रशासन द्वारा की गयी कार्रवाई का ब्योरा मांगा था। मंत्रालय ने कल फिर इस संबंध में राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित किया। उत्तर प्रदेश सरकार ने कल देर रात रिपोर्ट भेजी.

दादरी एवं अन्य स्थानों की सां प्रदायिक घटनाओं से चिंतित केंद्र ने कल सभी राज्यों से उन लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का कहा है जो धार्मिक भावनाओं का दोहन कर धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने को कमजोर करने का प्रयत्न करते हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बयान में कहा था कि वह उत्तर प्रदेश के दादरी की हाल की दुर्भाग्यपूर्ण घटना समेत देश में सांप्रदायिकता से जुडी विभिन्न घटनाओं को लेकर चिंतित है. दादरी में गोमांस खाने की अफवाह को लेकर एक व्यक्ति को भीड ने पीट-पीटकर मार डाला था.

Next Article

Exit mobile version