मेरठ जोन में सांप्रदायिक हिंसा के दौरान 63 लोग मारे गए
मेरठः मुजफ्फरनगर की घटना के बाद मेरठ जोन में हुई सांप्रदायिक हिंसा में अब तक 63 लोगों के मारे जाने की पुष्टि पुलिस ने की है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सांप्रदायिक हिंसा के मामले में मेरठ जोन में अभी तक 439 मुकदमें दर्ज हो चुके हैं, जिनकी विवेचना शुरु कर दी गई है. मेरठ जोन […]
मेरठः मुजफ्फरनगर की घटना के बाद मेरठ जोन में हुई सांप्रदायिक हिंसा में अब तक 63 लोगों के मारे जाने की पुष्टि पुलिस ने की है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सांप्रदायिक हिंसा के मामले में मेरठ जोन में अभी तक 439 मुकदमें दर्ज हो चुके हैं, जिनकी विवेचना शुरु कर दी गई है.
मेरठ जोन में दंगे की समीक्षा करने कल यहां आए प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध) एचसी अवस्थी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि हिंसा के आरोप में 275 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है.
उन्होंने बताया कि पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि साक्ष्य होने पर ही गिरफ्तारी करें.पुलिस महानिदेशक (अपराध) के अनुसार मुजफ्फरनगर घटना के मामले में 27 शिविरों में अभी 10 हजार लोग शरण लिए हुए हैं. इन सभी को उनके गांव भेजने के प्रयास किये जा रहे हैं. अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध) के अनुसार शांतिभंग की आशंका के चलते संबंधित धारा में मेरठ जोन में 3198 लोगों को जेल भेजा जा चुका है.