देशद्रोह कानून का हो रहा है दुरुपयोगः सेन
अहमदाबाद: द्रेशदोह मामले में जमानत पर चल रहे सामाजिक कार्यकता विनायक सेन ने इस कठोर कानून का दुरुपयोग होने का संकेत देते हुए आज कहा कि हजारों लोग इस अधिनियम से पीड़ित हो चुके हैं. सेन ने यहां महात्मा गांधी द्वारा स्थापित गुजरात विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं अकेला ऐसा […]
अहमदाबाद: द्रेशदोह मामले में जमानत पर चल रहे सामाजिक कार्यकता विनायक सेन ने इस कठोर कानून का दुरुपयोग होने का संकेत देते हुए आज कहा कि हजारों लोग इस अधिनियम से पीड़ित हो चुके हैं.
सेन ने यहां महात्मा गांधी द्वारा स्थापित गुजरात विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं अकेला ऐसा नहीं हूं जिस पर इस कानून के तहत आरोप लगाये गये हैं. देश के प्रत्येक राज्य में हजारों लोग ऐसे होंगे जिन पर देशद्रोह कानून के तहत आरोप लगाये गये हैं और उनमें से कई जेल की सजा काट रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘कुडनकुलम परमाणु परियोजना के खिलाफ शांति से प्रदर्शन कर रहे तीन हजार लोगों पर देशद्रोह कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है.’’