मुंबई: स्थानीय शेयर बाजारों में जोरदार तेजी और लगातार अच्छे विदेशी पूंजी के बावजूद डालर के मुकाबले रुपया आज दो माह के उच्चतम स्तर पर जा कर नीचे खिसक गया. आयातकों की डालर की मांग बढने से रुपया अंत में 4 पैसे की गिरावट के साथ 61.27 प्रति डालर पर बंद हुआ. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपयामजबूती लिए खुला और चढ कर 60.92 रुपये प्रति डालर तक पहुंच गया. कल भारतीय मुद्रा 60 पैसे अथवा 0.97 प्रतिशत मजबूत हुआ था.
इंडिया फॉरेक्स एडवाइजर्स के सीईओ अभिषेक गोयन्का ने कहा, अमेरिकी डालर में कमजोरी तथा यूरो में भारी तेजी आने के कारण रुपये में मजबूती थी. दिन में इस चर्चा के बाद रपए में में तेजी गायब हो गयी कि रिजर्व बैंक तेल कंपनियों की डालर की जरुरत के लिए शुरु की गयी विशेष खरीद सुविधा बंद करने जा रहा है. बाद में रिजर्व बैंक ने स्पष्टीकरण दिया कि ऐसी कोई पहल नहीं की जा रही है.बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 467.38 अंक अथवा 2.29 प्रतिशत की तेजी के साथ तीन वर्ष के उच्चतम स्तर 20,882.89 अंक पर बंद हुआ.