सेवा आपूर्ति प्रणाली में खामियों को समाप्त करने की जरुरत :अंसारी
नयी दिल्ली: उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने शुक्रवार को खासतौर पर समाज के निर्धन और वंचित तबकों के कल्याण के उद्देश्य से सरकार की सेवा आपूर्ति प्रणाली में खामियों को समाप्त करने की पुरजोर वकालत की. यहां भारतीय लोक प्रशासन संस्थान (आईआईपीए) की आम सभा की 59 वीं वार्षिक बैठक को संबोधित करते हुए अंसारी […]
नयी दिल्ली: उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने शुक्रवार को खासतौर पर समाज के निर्धन और वंचित तबकों के कल्याण के उद्देश्य से सरकार की सेवा आपूर्ति प्रणाली में खामियों को समाप्त करने की पुरजोर वकालत की.
यहां भारतीय लोक प्रशासन संस्थान (आईआईपीए) की आम सभा की 59 वीं वार्षिक बैठक को संबोधित करते हुए अंसारी ने अन्य मुद्दों पर भी ध्यान देने की जरुरत बताई.आईआईपीए के प्रयासों की सराहना करते हुए उप राष्ट्रपति ने कहा कि संस्थान ने विकास प्रबंधन के कौशल के लिए नहीं बल्कि शासन के क्षेत्र में निजी सेक्टर तक पहुंच बनाने की दिशा में पहला कदम उठाया है.
अंसारी ने कहा कि उद्योग जगत और उसके अधिकारियों को प्रशासनिक कानूनों तथा पंचायत, जिला, राज्य और केंद्र स्तर पर प्रक्रियाओं से परिचित कराने की आईआईपीए की पहल का सीआईआई :भारतीय उद्योग परिसंघ: ने स्वागत किया है.