भारत, बेलारुस के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान समझौता

नई दिल्ली: भारत और बेलारुस ने दोनों देशों के बीच ‘’गहरे एवं निकट’’ संबंध के लिए आज सांस्कृति आदान-प्रदान कार्यक्रम (सीईपी) का समझौता किया. संस्कृति मंत्री चंद्रेश कुमारी कटोच और उनकी बेलारुस की समकक्ष बारयेस ने तीन वर्षों के सीईपी पर दस्तखत किए जो 2014 से 2016 तक चलेंगे.बेलारुस की राजधानी मिंस्क में सीईपी पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2013 1:42 AM

नई दिल्ली: भारत और बेलारुस ने दोनों देशों के बीच ‘’गहरे एवं निकट’’ संबंध के लिए आज सांस्कृति आदान-प्रदान कार्यक्रम (सीईपी) का समझौता किया.

संस्कृति मंत्री चंद्रेश कुमारी कटोच और उनकी बेलारुस की समकक्ष बारयेस ने तीन वर्षों के सीईपी पर दस्तखत किए जो 2014 से 2016 तक चलेंगे.बेलारुस की राजधानी मिंस्क में सीईपी पर दस्तखत करने के बाद काटोच ने कहा, ‘’सीईपी से भारत और बेलारुस के बीच द्विपक्षीय सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा मिलेगा और दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक समूहों, थियेटर समूहों के परस्पर आदान-प्रदान के साथ ही कला संग्रहालय की प्रदर्शनी का अवसर मिल सकेगा.’’

Next Article

Exit mobile version