मुम्बई: भाजपा नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने आज मांग की कि महाराष्ट्र के 70,000 करोड़ रुपए के सिंचाई घोटाले की जांच कर रहे रायगढ़ जिलाधिकारी कार्यालय के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एवं आर्थिक अपराध शाखा के अधिकारियों को बदल दिया जाना चाहिए.
सोमैया ने राज्य के गृहमंत्री आर आर पाटिल से भेंट के दौरान यह मांग रखी.उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘’यदि सरकार जांच तीन महीने में पूरा करने में असमर्थ है तो जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो को सौंप दी जानी चाहिए. ‘’ भाजपा नेता ने कहा कि बंबई उच्च न्यायालय ने भी जांच की धीमी गति पर नाखुशी जतायी है.
उन्होंने कहा कि पाटिल ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह इस मुद्दे पर चर्चा के लिए शीघ्र ही वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक बुलायेंगे.