दादरी मामले पर केजरीवाल का रेडियो संदेश

नयी दिल्ली : नोएडा के दादरी हत्याकांड को लेकर दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक रेडियो संदेश जारी किया है जिसमें उन्होंने इस मामले को लेकर राजनीति करने वालों को जमकर लताड़ा है. अपने रेडियो संदेश में केजरीवाल ने कहा कि दादरी की घटना ने देश को हिला कर रख दिया है. यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 11:33 AM

नयी दिल्ली : नोएडा के दादरी हत्याकांड को लेकर दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक रेडियो संदेश जारी किया है जिसमें उन्होंने इस मामले को लेकर राजनीति करने वालों को जमकर लताड़ा है. अपने रेडियो संदेश में केजरीवाल ने कहा कि दादरी की घटना ने देश को हिला कर रख दिया है. यह मात्र चंद नेताओं के कारण हो रहा है. उन्होंने कहा कि दादरी में 70 साल से चले आ रहे दो समुदाय के सौहार्द को धक्का लगा है.

संदेश में केजरीवाल ने कहा कि 70 साल से बिसहाड़ा गांव में दो समुदाय सद्भाव के साथ रह रहे थे जिसे कुछ नेताओं ने वोट की राजनीति करके भंग कर दिया. उन्होंने कहा कि नेताओं का क्या है वह मामले को भड़कायेंगे और अपने घर चले जायेंगे. अंत में इसमें नुकसान आम आदमी का होता है.

केजरीवाल ने कहा कि पिछले दिनों दादरी में एक मुस्लिम व्यक्ति की हत्या कर दी गयी जिसके बाद पुलिस ने कुछ हिंदू लड़कों को गिरफ्तार किया. इससे दोनों समुदाय के लोगों को नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि अब तो दंगा भड़काने का तरीका भी पुराना हो गया है. दिल्ली के मुख्‍यमंत्री ने कहा कि नेताओं की इस राजनीति से केवल आम आदमी ही बचा सकता है. मैं आम आदमी से आग्रह करता हूं कि वह इस प्रकार की घटना को रोकने में मदद करें.

आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नोएडा के दादरी इलाके में जाकर मोहम्मद अखलाक के परिवार के लोगों से मुलाकात की थी. हालांकि वहां उन्हें गांव वालों के रोष का सामना पड़ा था. परिजनों से मिलने के बाद केजरीवाल ने कहा था कि यहां जो कुछ हुआ वह बहुत गलत हुआ. यह इंसानियत के खिलाफ था. इस घटना की जितनी भी निंदा की जाये वह कम है. उन्हें गांव में प्रवेश की अनुमति नहीं मिली थी जिसके बाद उन्हें गांव के बाहर गेस्ट हाऊस में ठहरना पड़ा था.

Next Article

Exit mobile version