आधार कार्ड की अनिवार्यता पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, संविधान पीठ को भेजा मामला

नयी दिल्ली : आधार कार्ड की अनिवार्यता पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने संविधान पीठ को यह मामला भेज दिया. सुप्रीम कोर्ट में हुए आज सुनवाई में यह फैसला सुनाया गया. आधार कार्ड का मामला बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.क्योंकि बैंक अकाउंट से लेकर फोन के कनेक्शन तक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 4:16 PM

नयी दिल्ली : आधार कार्ड की अनिवार्यता पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने संविधान पीठ को यह मामला भेज दिया.

सुप्रीम कोर्ट में हुए आज सुनवाई में यह फैसला सुनाया गया. आधार कार्ड का मामला बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.क्योंकि बैंक अकाउंट से लेकर फोन के कनेक्शन तक में आधार कार्ड की जरुरत होती है.प्राइवेसी के सवाल पर सुप्रीम कोर्ट में आधार कार्ड पर सरकार के फैसले को चुनौती दी गयी थी. गौरतलब है कि आधार कार्ड के नाम पर ऑनलाइन ठगी के कई मामले सामने आयी.उसके बाद से प्राइवेसी मामले को लेकर देश में काफी बहस भी हुई.
उधर सरकार ने आधार कार्ड पर अपना बात रखते हुए कहा था कि आधार कार्ड की मदद से गैस सब्सिडी और केरोसिन सब्सिडी देने में आसानी होती है. आरबीआई ,सेबी और ट्राई ने भी आधार कार्ड का समर्थन किया था.इससे पहले मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में बहस के दौरान को सरकार की ओर से पक्ष रखने के लिए अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने अपना पक्ष रखा था.मुकुल रोहतगी ने कहा था कि जब लोगों को खुद आधार कार्ड इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत नहीं है, तो फिर इसमें अडंगे क्यो लगाये जा रहे है.

Next Article

Exit mobile version