12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केरल, दिल्ली, गुजरात में कोविड19 से 55 लोगों की मौत, जानें केरल में कैसे घट गये कोरोना से मौत के आंकड़े

Corona Update: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,07,474 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 4,21,88,138 हो गयी...

Corona Update: कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) के संक्रमण की रफ्तार में कमी आयी है, लेकिन महामारी से होने वाली मौतों (Corona Deaths) का सिलसिला थम नहीं रहा है. केरल में पिछले 24 घंटे के दौरान 22 लोगों की कोरोना के संक्रमण से मौत हो गयी, जबकि इसी दौरान 26,729 लोग कोविड से संक्रमित हो गये. अच्छी बात यह है कि इस दौरान 49,261 लोग स्वस्थ हुए. केरल सरकार ने यह जानकारी दी है.

115 मौत कोरोना की लिस्ट से बाहर, 378 जोड़े गये

केरल (Coronavirus in Kerala) की सरकार के मुताबिक, 115 मौतों को कोरोना से होने वाली मौत की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया, क्योंकि उसके दस्तावेज मौजूद नहीं थे. वहीं, केंद्र सरकार की ओर से जारी नयी गाइडलाइंस के बाद 378 लोगों की मौत को कोरोना मौत के आंकड़ों में शामिल किया गया है.

दिल्ली में कोरोना से 14 की मौत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Coronavirus in Delhi) में पिछले 24 घंटे के दौरान 14 लोगों की कोरोना से मौत हो गयी. इस दौरान 2,506 लोग स्वस्थ होकर अपने घर गये, जबकि 1,410 लोग कोरोना से संक्रमित पिया गये. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 8,869 हो गयी है.

Also Read: Corona News: दिल्ली में कोरोना की रफ्तार पर लगा ब्रेक, महाराष्ट्र में एक दिन में 11 हजार से ज्यादा केस
गुजरात में कोरोना ने ली 19 जानें

गुजरात में कोरोना वायरस (Coronavirus in Gujarat) के संक्रमण के जितने नये मामले सामने आये हैं, उससे ज्यादा स्वस्थ हुए हैं. यहां 10,273 लोगों ने कोरोना को मात दी है, जबकि 3,897 लोग संक्रमित पाये गये हैं. ये आंकड़े पिछले 24 घंटे के हैं.

असम में 12 लोगों की मौत

असम में पछले 24 घंटे के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना (Coronavirus in Assam) से 12 लोगों की जान चली गयी. इस दौरान संक्रमण के 256 नये मामले सामने आये जबकि 2,471 लोग ठीक हुए.

भारत में कोरोना के 12,25,011 एक्टिव केस

रविवार की सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने जो आंकड़े जारी किये थे, उसमें बताया गया है कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Pandemic) के 1,07,474 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 4,21,88,138 हो गयी, जबकि उपचाराधीन रोगियों की संख्या कम होकर 12,25,011 रह गयी है. सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, महामारी से 865 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 5,01,979 हो गयी है.

Also Read: भारत कोरोना से मौत के मामलों दुनिया में तीसरे नंबर पर, मौत का आंकड़ा पांच लाख के पार
रिकवरी रेट 95.91 फीसदी हुई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि उपचाराधीन रोगियों की संख्या कुल संक्रमितों का 2.90 प्रतिशत है, जबकि संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर सुधरकर 95.91 प्रतिशत हो गयी है. आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान उपचाराधीन रोगियों की संख्या में 1,06,637 की गिरावट आयी है. मंत्रालय के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 7.42 प्रतिशत जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 10.20 प्रतिशत दर्ज की गयी. संक्रमण से उबर चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,04,61,148 हो गयी है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गयी.

170 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज दी गयी

राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 170 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. देश में 7 अगस्त 2020 को कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गयी थी.

जून में 3 करोड़ के पार हो गये थे कोरोना के मामले

संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गये थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गये थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गयी थी.

एक दिन में कोरोना से 865 लोगों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, मौत के 865 नये मामलों में से केरल से 444 और महाराष्ट्र से 68 मामले सामने आये. देश में अब तक कुल 5,01,979 लोगों की मौत हो चुकी हैं. इनमें से महाराष्ट्र में 1,43,008, केरल में 57,740, कर्नाटक में 39,300, तमिलनाडु में 37,733, दिल्ली में 25,969, उत्तर प्रदेश में 23,303 और पश्चिम बंगाल में 20,789 लोगों की मौत हुई है.

कोरोना से मरने वाले 70 फीसदी लोगों को थी अन्य बीमारियां

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें