21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्ट्र में कोरोना का कोहराम, 24 घंटे में 55 पुलिसकर्मी पॉजिटिव, संक्रमितों का आंकड़ा 1300 पार

कोरोना वायरस की जद में पूरा देश आ चुका हैं, संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख के पार चला गया है. पूरा देश लॉकडाउन है. फिर भी संक्रमितों की संख्या में हर दिन इजाफा होता जा रहा है. भारत में कोरोना से सबसे ज्यादा तबाही महाराष्ट्र में मची है

कोरोना वायरस की जद में पूरा देश आ चुका हैं, संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख के पार चला गया है. पूरा देश लॉकडाउन है. फिर भी संक्रमितों की संख्या में हर दिन इजाफा होता जा रहा है. भारत में कोरोना से सबसे ज्यादा तबाही महाराष्ट्र में मची है. ओर यहां सबसे ज्यादा प्रभावित पुलिस वाले हो रहे हैं. बीते 24 घंटो में 55 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन 55 पुलिसकर्मियों को मिलकर राज्य में संक्रमित पुलिसकर्मियों का आंकड़ा 1328 हो गया है. वहीं, इस महामारी में 12 पुलिसकर्मियों की जान भी जा चुकी है. जबकि 290 पुलिसकर्मी अबतक ठीक हुए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना का सबसे भयावह रूप देखने को मिल रहा है. हर दिन कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. बीते सोमवार 67 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिनका सरकारी अस्पताल के कोरोना वार्ड में इलाज चल रहा है.

Also Read: 1 लाख कोरोना केस ! पर चीन, अमेरिका, ब्रिटेन, इटली से बेहतर है भारत की स्थिति

पूरे देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख पार कर गई हैं, इसमें महाराष्ट्र में अकेले पीड़ितों की संख्या 35 हजार से ज्यादा है. कोरोना से महाराष्ट्र में 1249 लोगों की मौत भी हो चुकी है. महाराष्ट्र में कोरोना के कहर को देखते हुए आज यानी 19 मई से सीआईएसएफ और सीआरपीएफ की 20 अतरिक्त कंपनियां राज्य में तैनात की जा रही हैं. महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र सरकार से इनकी तैनाती का अनुरोध किया था. सीएम उद्धव ठाकरे ने कोरोना की वजह से महाराष्ट्र पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने और आने वाले ईद के त्योहार को देखते हुए केंद्रीय बल की मांग की थी.

Also Read: Corona in Jharkhand : झारखंड में मिले कोरोना के छह नये मरीज, लोहरदगा और रामगढ़ में पहली बार कोविड-19 की दस्तक

भारत में हर तरफ कोरोना का कोहराम मचा है. इस महामारी में 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. भारत कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में 11वे पायदान पर पहुंच गया है. कोरोना वायरस का संक्रामण भारत में किस किस तेजी से बढ़ा है उसका अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि देश में 30 जनवरी को कोरोना का पहला मामला आया था. यह आंकड़ा 13 अप्रैल आते आते 10 हजार तक पहुंच गया. कोरोना संक्रामण में रेकॉर्ड बढ़ोतरी 16 और 17 मई को दर्ज की गई. सिर्फ इन दो दिनों में कोरोना का आंकड़ा 10 हजार से भी ज्यादा हो गया. और देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख पार हो गई है.

Also Read: भारत में एक लाख से ज्यादा हुए कोरोना के मामले, आपके राज्य में कितने, देखें पूरी सूची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें