तस्लीमा नसरीन ने कहा, हिन्दू सऊदी अरब बनता जा रहा है भारत ?

नयी दिल्ली/मुबई : पाकिस्तानी गायक गुलाम अली का कार्यक्रम रद्द होने के बाद इस मुद्दे ने सोशल मीडिया पर जंग छेड़ दी है. बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने ट्विटर पर लिखा है कि ओ माई गॉड…शिवसेना की धमकी के बाद पाकिस्तानी गायक गुलाम अली का कार्यक्रम रद्द हो गया. भारत हिंदू सऊदी अरब बनता जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 9:10 AM

नयी दिल्ली/मुबई : पाकिस्तानी गायक गुलाम अली का कार्यक्रम रद्द होने के बाद इस मुद्दे ने सोशल मीडिया पर जंग छेड़ दी है. बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने ट्विटर पर लिखा है कि ओ माई गॉड…शिवसेना की धमकी के बाद पाकिस्तानी गायक गुलाम अली का कार्यक्रम रद्द हो गया. भारत हिंदू सऊदी अरब बनता जा रहा है ?

उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि गुलाम अली किसी जेहादी का नाम नहीं हैं, वह एक गायक हैं. कृप्या जेहादी और गायक के बीच के फर्क को समझा जाए. आपको बता दें कि शिवसेना की धमकी के चलते मुंबई में पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. इस घटना पर पाकिस्तान ने भी निराशा व्यक्त की है.

घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा कि सांस्कृतिक आदान प्रदान द्विपक्षीय संबंधों का महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसे उनका देश ‘‘प्रोत्साहित करता है.’ गुलाम अली का कार्यक्रम शुक्रवार को होना था.

बासित ने एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम दोनों तरफ के कलाकारों के एक-दूसरे के यहां जाने और कार्यक्रम करने को प्रोत्साहित करते हैं. जहां तक पाकिस्तान का संबंध है, हमारी नीति बहुत रचनात्मक और सकारात्मक है. जब भारतीय कलाकार पाकिस्तान जाते हैं तो उन्हें इस तरह के विरोध का सामना नहीं करना पडता.’

Next Article

Exit mobile version