PM नरेंद्र मोदी ने वायुसेना को उसकी 83वीं वर्षगांठ पर दी बधाई कहा ”जवानों को सलाम”
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वायुसेना को आज उसकी 83वीं वर्षगांठ पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उसने अदम्य साहस के साथ भारत की सेवा की है और वह देश की वायुसीमा की सुरक्षा करने और आपदाओं के समय मदद करने में हमेशा अग्रणी रही है. मोदी ने ट्वीट किया, ‘मैं वायुसेना दिवस […]
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वायुसेना को आज उसकी 83वीं वर्षगांठ पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उसने अदम्य साहस के साथ भारत की सेवा की है और वह देश की वायुसीमा की सुरक्षा करने और आपदाओं के समय मदद करने में हमेशा अग्रणी रही है. मोदी ने ट्वीट किया, ‘मैं वायुसेना दिवस पर वायुसेना के हमारे जवानों को सलाम करता हूं. उन्होंने हमेशा अदम्य साहस एवं प्रतिबद्धता से देश की सेवा की है.’ उन्होंने कहा, ‘हमारी वायुसेना ने बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया है. वह हमेशा आगे रही है, फिर भले ही वह हमारी वायु सीमा की रक्षा का मामला हो या आपदाओं में मदद करने की बात हो.’ वायु सेना आज अपनी 83वीं वर्षगांठ मना रही है.
I salute our air force personnel on Air Force Day. They have always served India with great courage & determination. pic.twitter.com/S0Wr3nySYa
— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2015