जम्मू : नोएडा के दादरी में हुयी घटना से पूरा देश आक्रोशित है. नेताओं के बयान ने इस घटना को और गर्म कर दिया है लेकिन इसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठ रहे हैं. इसबार उनकी चुप्पी पर उनके सहयोगी ने ही सवाल उठाए हैं. आज जम्मू-कश्मीर के सीएम मुफ्ती मोहम्मद सईद ने कहा कि दादरी जैसी घटनाओं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए. मुफ्ती ने कहा कि दादरी की घटना निंदनीय है जिसकी चारो ओर आलोचना की जा रही है. नरेंद्र मोदी को देश की जनता ने सबका साथ सबका विकास के आधार पर वोट किया था. इसलिए पीएम को इस मामले पर कुछ बोलना चाहिए.
आपको बता दें कि मुफ्ती मोहम्मद सईद का यह बयान इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि जम्मू-कश्मीर में भाजपा-पीडीपी गंठबंधन की सरकार है और हाल ही में सूबे में बीफ बैन होने से दोनों के बीच तलवार खिंच चुकी है. इससे पहले आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा था कि देश की जनता जानना चाहती है कि दादरी मामले पर प्रधानमंत्री के मन की बात क्या है ?
राष्ट्रपति और वित्त मंत्री ने की निंदा
उत्तर प्रदेश के दादरी में हुयी घटना ने देश को झंझकोर कर रख दिया है. इस मामले पर देश के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम भारत की सभ्यता के मूल मूल्यों को यूं ही खत्म नहीं होने दे सकते हैं. भारत की विविधता, सहिष्णुता और बहुलता के मूल मूल्यों को ध्यान में रखा जाना चाहिए. राष्ट्रपति के इस बयान को अहम माना जा रहा है क्योंकि दादरी मामले को लेकर देश में राजनीति जारी है. मंगलवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी इस घटना की निंदा की और कहा कि ऐसी घटनाओं से देश की छवि खराब होती है.
क्या है पूरा मामला
ग्रेटर नोएडा के बिसहड़ा गांव में 28 सितंबर की रात बीफ पकाने की अफवाह फैली जिसके बाद भीड़ ने अखलाक नामक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. प्रशासन ने बीफ के आरोप में मर्डर करने वाले और हत्या के बाद हिंसा के आरोप में 11 लोगों को गिरफ्तार किया जिसमें से 8 का संबंध भाजपा नेता संजय राणा से है. राज्य सरकार ने इस संबंध में केंद्र को रिपोर्ट भेजी है जिसमें बीफ शब्द का उल्लेख नहीं किया गया है.