भारती के कुत्ते ‘डान” को अदालत से मिली क्लीन चिट
नयी दिल्ली : शहर की एक अदालत ने आप विधायक सोमनाथ भारती के पालतू कुत्ते ‘डान’ को क्लीन चिट देते हुए कहा कि कुत्ते के उनकी पत्नी को काटने का आरोप निराधार है. अदालत ने कहा कि कथित रूप से काटने की घटना से संबंधित रिकार्ड की हुई बातचीत और पशुचिकित्सकों द्वारा कुत्ते की जांच […]
नयी दिल्ली : शहर की एक अदालत ने आप विधायक सोमनाथ भारती के पालतू कुत्ते ‘डान’ को क्लीन चिट देते हुए कहा कि कुत्ते के उनकी पत्नी को काटने का आरोप निराधार है. अदालत ने कहा कि कथित रूप से काटने की घटना से संबंधित रिकार्ड की हुई बातचीत और पशुचिकित्सकों द्वारा कुत्ते की जांच में भारती की पत्नी लिपिका मित्रा के आरोपों से अलग स्थिति सामने आई. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार ने कहा कि 30 सितंबर की केस डायरी पढकर पता चलता है कि पशु अस्पताल के डाक्टरों के बोर्ड द्वारा कुत्ते ‘डान’ की जांच की गयी और आवेदक भारती को उसे आदेश देने का निर्देश दिया लेकिन कुत्ते ने उनके निर्देश का पालन नहीं किया.