जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामा, लोगों ने कहा- लात घूंसे की भाषा समझते हैं राशिद जैसे लोग

नयी दिल्ली : जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आज बीफ पार्टी को लेकर जमकर हंगामा हुआ और भाजपा विधायक रवींद्र रैना ने निर्दलीय विधायक इंजीनियर राशिद की जमकर पिटाई की. इस घटना पर देशभर से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. एक्टिविस्ट अशोक पंडित ने कहा है कि भाजपा विधायकों ने जो भी किया बिलकुल सही किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 12:33 PM

नयी दिल्ली : जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आज बीफ पार्टी को लेकर जमकर हंगामा हुआ और भाजपा विधायक रवींद्र रैना ने निर्दलीय विधायक इंजीनियर राशिद की जमकर पिटाई की. इस घटना पर देशभर से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. एक्टिविस्ट अशोक पंडित ने कहा है कि भाजपा विधायकों ने जो भी किया बिलकुल सही किया. इंजीनियर राशिद जैसे लोग ऐसी ही भाषा समझते हैं. अशोक पंडित ने गुलाम अली के मामले में भी शिवसेना का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि यह केवल गुलाम अली की बात नहीं है. यह उस देश की बात है जिसके कारण हमारे सैनिक शहीद हो रहे हैं.

ट्विटर पर भी इस मामले को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया मिल रही है. शैलेश तिवारी नामक युवक ने भी भाजपा विधायकों का समर्थन करते हुए लिखा है कि मैं विधायकों को सलाम करता हूं. वहीं निर्दलीय विधायक इंजीनियर रशीद ने कहा कि बीजेपी नेताओं ने उन्हें न सिर्फ थप्पड़ मारा, बल्कि‍ लात-घूसे भी चलाए.

राजनीतिक पंडितों का इस मामले में मानना है कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा में तीन दिनों से गोमांस पर मचे बवाल के बीच आज जो हुआ वह लोकतंत्र के लिए काले धब्बे के समान है. आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही यहां बीजेपी विधायक रविंद्र रैना ने बीफ पार्टी देने वाले विधायक इंजीनियर रशीद को सदन में सबके सामने थप्पड़ मारा जिसके बाद अन्य विधायक और मार्शल ने बीच बचाव किया.

खबरों के अनुसार बुधवार को श्रीनगर में निर्दलीय विधायक इंजीनियर रशीद ने गोमांस की पार्टी का आयोजन किया था. उस पार्टी में भी कई भाजपा विधायक पहुंचे और हंगामा किया.

Next Article

Exit mobile version