कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके पति पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की शादी 25 फरवरी 1968 को हुई थी. राजीव गांधी और सोनिया की शादी की तसवीरे दुर्लभ हैं. आम लोगों को इस शादी की तसवीर कम ही देखने को मिली है. ऐसे में एसोसिएट प्रेस का एक ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो सामने आया है. जिसमें राजीव गांधी और सोनिया गांधी की शादी की तसवीरें है.
इस वीडियो में राजीव शेरवानी में और सोनिया गांधी साड़ी में नजर आ रही हैं. सोनिया ने ऊंचा जूड़ा बनाया हुआ है. वे एक दूसरे को माला पहनाते हैं और उसके बाद रजिस्टर्ड मैरिज की प्रक्रिया पूरी की जाती है. फिर सोनिया और राजीव केक भी काटते हैं. इस वीडियो में इंदिरा गांधी काफी व्यस्त नजर आ रही हैं. साथ ही सोनिया के रिश्तेदार भी इस वीडियो में नजर आ रहे हैं.