19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लिपकार्ट का विक्रेताओं की संख्या एक लाख पहुंचाने का लक्ष्य

नयी दिल्ली : देश में ऑनलाइन खरीदारी के बढते जोर के बीच ई-वाणिज्य क्षेत्र की प्रमुख कंपनी फ्लिपकार्ट ने इस साल के अंत तक अपने मंच से जुडी विक्रेता इकाइयों की संख्या दो गुने से भी अधिक कर 1,00,000 तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. फिलहाल करीब 45,000 विक्रेता उसके प्लेटफार्म से जुडे हैं. कंपनी […]

नयी दिल्ली : देश में ऑनलाइन खरीदारी के बढते जोर के बीच ई-वाणिज्य क्षेत्र की प्रमुख कंपनी फ्लिपकार्ट ने इस साल के अंत तक अपने मंच से जुडी विक्रेता इकाइयों की संख्या दो गुने से भी अधिक कर 1,00,000 तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. फिलहाल करीब 45,000 विक्रेता उसके प्लेटफार्म से जुडे हैं. कंपनी की इसके साथ ही अगले 12 महीने में कम-से-कम 1,000 इंजीनियर नियुक्त करने की भी योजना है.
फ्लिपकार्ट ज्यादा-से-ज्यादा विक्रेता कंपनियों को अपने साथ जोडने के लिये उत्पादों की पैकेजिंग, मांग प्रबंधन प्रशिक्षण तथा रिण उपलब्ध कराने में मदद देने समेत अन्य कदम भी उठा रही है. साथ ही कंपनी ने ‘फ्लिप स्टार’ नाम से एक अभियान भी शुरु किया है जिसमें बेहतर प्रदर्शन वाले विक्रेताओं को सम्मानित किया जा रहा है. फ्लिपकार्ट में विक्रेता कंपनियों से जुडे मामलों के प्रमुख और उपाध्यक्ष मनीष महेश्वरी ने पीटीआई भाषा से बातचीत में कहा, ‘‘पिछले एक-डेढ साल में कंपनी ने काफी विक्रेताओं को अपने साथ जोडा है.
पिछले साल शुरु में हमारे प्लेटफार्म पर पंजीकृत विक्रेताओं की संख्या केवल 3,000 थी और एक से डेढ साल में ही यह संख्या 45,000 तक पहुंच गयी। इस साल दिसंबर तक इसे बढाकर 1,00,000 तक पहुंचाने का लक्ष्य है.’ उन्होंने कहा, ‘‘जयपुर, इंदौर, गुवाहटी, विजयवाडा, कोयंबटूर, लखनउ, कानपुर जैसे शहरों में विक्रेता कंपनियां ऑनलाइन कारोबार से उत्साहित हैं और हमारे साथ जुड रही हैं.’
नियुक्ति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘उद्योग में तीव्र वृद्धि के साथ प्रतिभा की भी मांग बढ रही है. हमारी अगले 12 महीने में अन्य कर्मचारियों के अलावा कम-से-कम 1,000 इंजीनियर नियुक्त करने की योजना है.’ फिलहाल कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 33,000 है.
एक सवाल के जवाब में मनीष महेश्वरी ने कहा, ‘‘हम लघु एवं मझोले उद्यमों को ई-बाजार प्लेटफार्म के जरिये कारोबार विस्तार के लिये 5.0 लाख रुपये से लेकर 1.0 करोड रुपये तक का रिण उपलब्ध कराने में मदद कर रहे हैंं। इसके लिये हमने विभिन्न बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों से गठजोड किया है.’ उन्होंने कहा, ‘‘हम विक्रेताओं को उनकी मासिक बिक्री का तीन गुना तक कर्ज उपलब्ध कराने में मदद करते हैं.’
महेश्वरी ने बताया कि हमने कारोबारियों को सम्मानित करने के लिये फ्लिप स्टार नाम से अभियान भी शुरु किया है और इसके तहत इस सप्ताह लुधियाना में दो कारोबारियों को बेहतर बिक्री के लिये सम्मानित किया है. गुवाहटी, जयपुर जैसे दूसरे शहरों में भी इसी प्रकार से विक्रेताओं को सम्मानित किया जाएगा. कारोबार के बारे में उन्होंने कहा कि 2014-15 में हमारे प्लेटफार्म पर कुल सकल वाणिज्यिक बिक्री 4.0 अरब डालर की रही। इस वित्त वर्ष में इसके 10-12 अरब डालर :64,000 से 76,000 करोड रुपये : तक पहुंचने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें