17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दादरी मामला : प्रधानमंत्री ने चुप्पी तोड़ी कहा, हिंदू- मुस्लिम गरीबी से लड़ें, बयानबाजी करने वाले नेताओं को लताड़ा

नवादा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दादारी कांड पर आज चुप्पी तोड़ दी. नवादा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, हिंदू- मुस्लिम आपस में ना लड़े, अगर लड़ना है, तो गरीबी से लड़ें. कई नेताओं को प्रधानमंत्री ने बयानबाजी के लिए भी लताड़ते हुए कहा,मैंने गांधी मैदान में भी यही […]

नवादा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दादारी कांड पर आज चुप्पी तोड़ दी. नवादा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, हिंदू- मुस्लिम आपस में ना लड़े, अगर लड़ना है, तो गरीबी से लड़ें. कई नेताओं को प्रधानमंत्री ने बयानबाजी के लिए भी लताड़ते हुए कहा,मैंने गांधी मैदान में भी यही संदेश दिया था. तब यहां के अंहकारी नेता पटना में नहीं थे और वो कहीं और थे. पटना में धमाके हो रहे थे और वो हमारे बयान का मजाक उड़ा रहे थे.

देश को एक रहना है, एकता ,भाईचारा, शांति देश को आगे ले जायेगा. राजनीति में जो नेता अपनी राजनीति आगे बढ़ाने के लिए इस तरह का बयान देते हैं. आप उन नेताओं का बयान मत सुनिये. अगर नरेंद्र मोदी भी इस पूरे मामले पर कुछ कहता है तो उसे भी मत सुनिये अगर सुनना है तो राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का बयान सुनिये. जो देश को जोड़ने की बात करता है. इससे बड़ी बात कोई नहीं कह सकता यह देश को आपस में जोड़ने के लिए एक बड़ा संदेश है.

दादरी मामले पर प्रधानमंत्री की चुप्पी को लेकर विपक्ष लगातार सवाल खड़े कर रहा था. कई नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री को इस मामले पर चुप्पी तोड़नी चाहिए. कई नेताओं ने मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि अगर इस मामले पर वह बयान नहीं दे सकते तो ट्वीट करके दुख जता देते.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवादा रैली में दादरी मामले पर चुप्पी तोड़कर हिंदू और मुसलमानों को साथ मिलकर गरीबी से लड़ने का संदेश दिया. इस संदेश के जरिये प्रधानमंत्री ने अपने उन विरोधियों पर भी निशाना साधा जो इस मामले पर तरह तरह के बयान दे रहे हैं. इस रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने याद कराया कि वह शुरू से विकास के पक्षधर हैं हिंदू मुसलमान के साथ चलने और विकास की ओर आगे बढ़ने की बात वह पहले की कह चुके हैं लेकिन उनके विरोधी हमेशा उनके बयान का मजाक उड़ाते रहे हैं.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार चुनाव के मद्देनजर बिहार के कई स्थानों में रैली कर रहे हैं. इस रैली के माध्यम से मोदी ने न सिर्फ अपने राजनीतिक विरोधियों को जवाब दिया बल्कि उनकी कार्यनीति पर सवाल उठाने वाले उन सभी लोगों का लताड़ा. हालांकि इस बयान पर भी अब राजनीतिक प्रतिक्रियाएं तेज हो गयी है.
कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह ने कहा, जो नेता देश का माहौल खराब करने में लगे हैं उन पर कार्रवाई करनी चाहिए. सिर्फ बयान देने से नहीं होगा कथनी और करनी में फर्क नहीं होना चाहिए. आजम खान ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी और कहा बहुत देर बाद उन्होंने चुप्पी तोड़ी पूरी दुनिया का दबाव उन पर है शायद इसी लिए चुप्पी तोड़ी, साहित्यकारों ने सम्मान वापस किये सब एक साथ खड़े हो गये. नेताओं पर कार्रवाई होनी चाहिए.

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी प्रधानमंत्री के चुप्पी तोड़ने पर खुशी जताते हुए कहा, भले ही थोड़ा वक्त लगा लेकिन हमारे प्रधानमंत्री ने चुप्पी तोड़ दी है. हालांकि उन्होंने कड़े शब्दों में इस मामले की निंदा नहीं की लेकिन कुछ ना होने से बेहतर है कि उन्होंने इस मामले पर चुप्पी तो तोड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें