ढेर सारे नेताओं के लिए युवा सत्ता का माध्यम : मोदी
गांधीनगर: गुजरात के मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि अनेक नेताओं के लिए युवक सत्ता पाने का माध्यम है.मोदी ने रिलायंस इंडस्टरीज की ओर से संचालित पंडित दीनदयाल पेट्रालियम विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अनेक नेताओं के लिए युवक सत्ता के माध्यम हैं, […]
गांधीनगर: गुजरात के मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि अनेक नेताओं के लिए युवक सत्ता पाने का माध्यम है.मोदी ने रिलायंस इंडस्टरीज की ओर से संचालित पंडित दीनदयाल पेट्रालियम विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अनेक नेताओं के लिए युवक सत्ता के माध्यम हैं, लेकिन मेरे लिए युवा अधिकारसंपन्न बनाने के लिए है.’’
उन्होंने यह बात बिना किसी का नाम लिए कही. कुछ दिन पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि चुनाव के बाद नया संप्रग एक युवा सरकार का साक्षी बनेगा. रिलायंस इंडस्टरीज के मुकेश अंबानी, ब्रिटिश पेट्रोलियम समूह सीईओ बॉब डडली के साथ मंच साझा करते हुए मोदी ने संप्रग सरकार की कथित निष्क्रियता के मुकाबले उर्जा क्षेत्र में और युवाओं के लिए किए गए अपनी सरकारों के कार्य गिनाए.
उन्होंने गुम कोयला फाइलों का मुद्दा बुलंद कर देश में उर्जा के मौजूदा परिदृश्य का मजाक उड़ाया. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश के कुछ राज्य उर्जा की कमी का सामना कर रहे हैं.