कर्नाटक की कांग्रेस इकाई ने मोदी से निपटने की रणनीति बनाई
बेंगलूर: कर्नाटक में सत्तारुढ़ कांग्रेस ने आज कहा कि उसने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी से राज्य में निपटने के लिए एक नीति बनाई है.किसी तरह के ‘मोदी प्रभाव’ से इंकार करते हुए कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जी परमेश्वर ने कहा कि पार्टी संप्रग 1 और संप्रग 2 की उपलब्धियों […]
बेंगलूर: कर्नाटक में सत्तारुढ़ कांग्रेस ने आज कहा कि उसने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी से राज्य में निपटने के लिए एक नीति बनाई है.किसी तरह के ‘मोदी प्रभाव’ से इंकार करते हुए कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जी परमेश्वर ने कहा कि पार्टी संप्रग 1 और संप्रग 2 की उपलब्धियों के बारे में बूथ स्तर पर जागरुकता अभियान चलाएगी.उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा मोदी का महिमामंडन करने का प्रयास कर रही है.
उनके पास और कुछ नहीं है. हम अपने संप्रग 1 और संप्रग 2 के कार्यक्रमों को बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं तक ले जाना चाहते हैं. हमारे लिए यह किसी अन्य मसले से ज्यादा महत्वपूर्ण है.’’ यह पूछे जाने पर कि क्या मोदी फैक्टर ने कर्नाटक में पार्टी की चुनावी संभावनाओं को प्रभावित किया है, परमेश्वर ने कहा कि ऐसा कोई प्रभाव नहीं है, ‘‘अगर ऐसा कोई प्रभाव होता तो हम उसे लेकर बहुत गंभीर रुप से चिंतित होते, लेकिन मुङो नहीं लगता कि ऐसा कोई प्रभाव है इसीलिए हमें इसकी कोई चिंता नहीं है.’’परमेश्वर ने कहा, ‘‘मोदी को अभी यहां आना है और लोगों को उसे देखने के लिए 10 रुपए चुकाने होंगे. देखते हैं कि यह बात उनके पक्ष में जाती है या विरोध में.’’
प्रश्नकर्ता ने एक चुनावी सर्वेक्षण का जिक्र करते हुए, जिसमें कांग्रेस को राज्य में सिर्फ सात सीटें मिलने की बात कही गई है, उनकी राय जाननी चाही, तो परमेश्वर ने कहा कि पार्टी इन नंबरों से चिंतित नहीं है और इसके बजाय सभी 28 सीटें जीतने पर ध्यान दे रही है उन्होंने बताया कि केपीसीसी ने आज एक प्रस्ताव पारित कर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का अगला अधिवेशन बेंगलूर में आयोजित करने का आग्रह किया है.