मोदी की रैली पर कांग्रेस ने कहा सर्कस में भी भीड़ होती है

नयी दिल्ली: नरेंद्र मोदी पर करारा हमला करते हुए कांग्रेस ने उनकी रैलियों की तुलना सर्कस शो से की जिसमें अच्छी खासी संख्या में भीड़ जुटती है. पार्टी ने विदेश मामलों की उनकी समझ पर भी सवाल खड़े किए. पार्टी प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘किसी की ताकत का आकलन व्यक्ति के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2013 9:09 PM

नयी दिल्ली: नरेंद्र मोदी पर करारा हमला करते हुए कांग्रेस ने उनकी रैलियों की तुलना सर्कस शो से की जिसमें अच्छी खासी संख्या में भीड़ जुटती है. पार्टी ने विदेश मामलों की उनकी समझ पर भी सवाल खड़े किए.

पार्टी प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘किसी की ताकत का आकलन व्यक्ति के मोटापे से नहीं किया जाना चाहिए. प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता राजकुमार ने कभी कहा था कि जब शहर में सर्कस आता है तो भी बड़ी संख्या में भीड़ जुटती है.’’ विदेश नीति मुद्दे पर चेन्नई में कल मोदी द्वारा दिए गए बयान का उपहास उड़ाते हुए चौधरी ने कहा कि यह बेहद विचित्र था और गुजरात के मुख्यमंत्री को विदेश नीति के बारे में कोई समझ नहीं है.

उन्होंने कहा, ‘‘वह रैंबो स्टाइल में आएंगे और सबको शूट कर देंगे. विदेश नीति में ऐसा नहीं होता है.’’ संप्रग सरकार की विदेश नीति को मोदी ने कल ‘मजाक’ और दिल्ली केंद्रित बताया था. मोदी ने कल निश्चयात्मक विदेश नीति की वकालत की थी जिसमें राज्यों को भी शामिल किया जाए.

Next Article

Exit mobile version