नवी मुंबई: उन्नाव में एक हजार टन सोने के खजाने के लिए खुदाई होने पर नाखुशी जताते हुए राकांपा प्रमुख और केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने आज कहा कि एक साधु के ‘‘सपने’‘ के आधार पर खोज में सरकारी एजेंसियों को शामिल नहीं होना चाहिए क्योंकि इससे अंधविश्वास को बढ़ावा मिलेगा.
पवार ने यहां कहा, ‘‘कुछ भी हाथ नहीं लगने जा रहा है. हम इस तरह की गतिविधियों के खिलाफ हैं और ऐसे लोगों के खिलाफ हैं जो इस तरह के संदेश फैलाते हैं.’‘राकांपा प्रमुख ने कहा, ‘‘सरकारी एजेंसियों को इस तरह के काम में भागीदारी नहीं करनी चाहिए.’‘ वह उत्तरप्रदेश के उन्नाव जिले में हो रही खुदाई में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की भूमिका का जिक्र कर रहे थे.