7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लता मंगेशकर को मिला पहला यश चोपड़ा स्मृति पुरस्कार

मुम्बई: प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर को सिनेमा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए शनिवार को पहला यश चोपड़ा स्मृति पुरस्कार प्रदान किया गया. उन्हें केंद्रीय एवं सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने यहां एक कार्यक्रम में यह पुरस्कार प्रदान किया. लता ने कहा, ‘मैं तीन दिनों से अस्वस्थ हूं. मुझे ज्वर है और […]

मुम्बई: प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर को सिनेमा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए शनिवार को पहला यश चोपड़ा स्मृति पुरस्कार प्रदान किया गया.

उन्हें केंद्रीय एवं सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने यहां एक कार्यक्रम में यह पुरस्कार प्रदान किया. लता ने कहा, ‘मैं तीन दिनों से अस्वस्थ हूं. मुझे ज्वर है और डाक्टरों में मुझे आराम करने और कहीं बाहर नहीं जाने की सलाह दी है. लेकिन मैं यहां आना चाहती थी. मैं पुरस्कार या दस लाख रुपए के लिए यहां नहीं आयी. यशजी विशेष थे और मेरे हृदय के करीब थे. हमारी हमेशा मुलाकात नहीं होती थी लेकिन हम एक दूसरे के करीब थे क्योंकि हमें एक दूसरे से प्रेम था. ‘उन्होंने कहा कि पिछले साल वह यशजी से उनके निधन से पहले नहीं मिल पायीं और इसका उन्हें दुख है.

यश चोपड़ा की विधवा पामेला अपने दिवंगत पति की याद करते हुए भावुक हो गयीं. उन्होंने कहा, ‘मैं यहां आकर अति सम्मानित महसूस कर रही हूं. वह (लता) एक हस्ती हैं और हमें खुशी है कि उन्हें यह पुरस्कार मिला. वह मेरे पति, मेरे परिवार के करीब हैं. मैं उनके अस्वस्थ होने के बाद भी मेरे पति के लिए यहां आने पर उनकी आभारी हूं. ‘इस कार्यक्रम में श्रीदेवी, बोनीकपूर, अनुष्का शर्मा, अनिल कपूर, जितेंद्र, रानी मुखर्जी, हेमामालिनी, अक्षय कुमार, सुभाष घई, सिमी ग्रेवाल, सोनाली बेंद्रे जैसी कई बालीवुड हस्तियां आयी थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें