अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ ने पाकिस्तानी व्यक्ति को पकडा
अहमदाबाद : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुजरात के पाटन जिले में संतालपुर के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 60 वर्षीय एक पाकिस्तानी व्यक्ति को पकडा है. व्यक्ति पाकिस्तान के सिंध प्रांत का है और वह अनजाने में सीमा पार करके आ गया था. गुजरात फ्रंटियर के बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडर वी. एस. सिरोही ने आज […]
अहमदाबाद : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुजरात के पाटन जिले में संतालपुर के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 60 वर्षीय एक पाकिस्तानी व्यक्ति को पकडा है. व्यक्ति पाकिस्तान के सिंध प्रांत का है और वह अनजाने में सीमा पार करके आ गया था. गुजरात फ्रंटियर के बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडर वी. एस. सिरोही ने आज बताया, ‘गुजरात फ्रंटियर पर बीएसएफ ने कल एक पाकिस्तानी नागरिक को पकडा था. उसकी पहचान पाकिस्तान के सिंध प्रांत की नागरपारकर तहसील के सूराचांद गांव वासी खोदा कोली के तौर पर की गयी है. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.’
सिरोही ने बताया कि कोली को सीमा पर चौकी पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने पकडा. अधिकारी ने बताया कि कोली का कहना है कि वह गलती से भारतीय सीमा में दाखिल हो गया और बीएसएफ को भी उसके पास से कुछ संदिग्ध नहीं मिला है.