Loading election data...

केजरीवाल का न्‍योता कबूल, दिसंबर में दिल्‍ली में कार्यक्रम करेंगे गुलाम अली

नयी दिल्‍ली : दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुलाम अली से टेलीफोन पर बातचीत कर उन्‍हें दिल्‍ली में कार्यक्रम करने का न्‍योता दिया. इसपर गुलाम अली ने दिसंबर का समय फिक्‍स किया है. अरविंद केजरीवा ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. ट्वीट पर अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि गुलाम अली साहब हम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2015 12:07 PM

नयी दिल्‍ली : दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुलाम अली से टेलीफोन पर बातचीत कर उन्‍हें दिल्‍ली में कार्यक्रम करने का न्‍योता दिया. इसपर गुलाम अली ने दिसंबर का समय फिक्‍स किया है. अरविंद केजरीवा ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. ट्वीट पर अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि गुलाम अली साहब हम आपके बहुत बड़े फैन हैं अभी आपसे बात कर बहुत अच्‍छा लगा. केजरीवाल ने कहा कि दिसंबर में दिल्‍ली में कार्यक्रम के लिए तैयार होने के लिए उन्‍हें धन्‍यवाद. केजरीवाल ने पाकिस्‍तानी गायक गुलाम अली से बातचीत करने के लिए दिल्‍ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा को उनसके मुलाकात करने के लिए भेजा था. दोनों के बीच मुलाकता हुई और दिसंबर में दिल्‍ली में कार्यक्रम करने पर सहमती बनीं.

गौरतलब है कि आज नौ अक्‍टूबर को मुंबई में गुलाम अली का कार्यक्रम था जो शिव सेना के विरोध के बाद रद्द हो गया. शिव सेना ने कहा था जिस पाकिस्‍तान की वजह से हमारे सैनिक शहीद हो रहे हैं वहां के गायक को भारत में शो नहीं करने दिया जायेगा. गुलाम अली पर आज एक बार फिर शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए हमला किया है. आज सामना के संपादकीय में ‘गुलाम अली’ को लेकर एक लेख छपा है जिसमें कहा गया है कि कार्यक्रम रद्द होने पर पाकिस्तान गायक को चाहने वाले हाय तौबा मचा रहे हैं. ये ऐसे लोग हैं जो गुलाम अली के गुलाम हैं. इन्हें भारत के शहीदों की चिंता नहीं है.

लेख में कहा गया है कि शिवसेना ने गुलाम अली का कार्यक्रम रद्द करवा कर भारत के शहीदों को श्रद्धांजलि दी है. इसपर उन्हें खुशी है. सामना में महानायक अमिताभ बच्चन और लता मंगेशकर का उल्लेख करते हुए लिखा गया है कि भारत के गायकों और कुछ अभिनेताओं के प्रवेश पर पाकिस्तान में रोक है. इसपर गुलाम अली के चाहने वालों का ध्‍यान क्यों नहीं जाता है. शिवसेना ने सामना के जरिए टीवी कलाकारों पर भी हमला करते हुए लिखा कि टीवी के माध्‍यम से भी पाकिस्तानी कलाकारों का घुसपैठ जारी है. इसे रोकना चाहिए नहीं तो अनर्थ हो जाएगा. आइपीएल खिलाडि़यों को लेकर भी सामना में लिखा गया है लेकिन आपको बता दें इस फार्मेट में कोई भी पाकिस्तानी खिलाड़ी नहीं खेलता है. इतना ही नहीं भारतीय गायक अभिजीत ने कल देर रात गुलाम अली पर हमला बोलते हुए उन्‍हें बेशर्म और डेंगू गायक की संज्ञा दे दी. उन्‍होंने कहा कि गुलाम अली अपनी काबलियत की वजह से नही बल्कि दलालों की वजह से भारत आते हैं. उन्‍होंने शिव सेना के स्‍टैंड को सही कहा है.

Next Article

Exit mobile version