केवल मान्यताप्राप्त एजेंटों के जरिए ही विदेश में नौकरी करने जाएं : वी के सिंह
मुंबई : सउदी अरब में एक भारतीय महिला का उसके नियोक्ता द्वारा हाथ काट दिये जाने की घटना की चारों तरफ हो रही निंदा के बीच विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह ने आज लोगों से अपील की कि वे शोषण से बचने के लिए केवल मान्यताप्राप्त एजेंटों के जरिए ही विदेशों में नौकरी करने […]
मुंबई : सउदी अरब में एक भारतीय महिला का उसके नियोक्ता द्वारा हाथ काट दिये जाने की घटना की चारों तरफ हो रही निंदा के बीच विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह ने आज लोगों से अपील की कि वे शोषण से बचने के लिए केवल मान्यताप्राप्त एजेंटों के जरिए ही विदेशों में नौकरी करने जाएं. सिंह ने लोगों को दूसरे देशों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर गुमराह करने वाले एजेंटों से सावधान रहने को भी कहा.
इस घटना को लेकर किये गये एक सवाल के जवाब में सिंह ने कहा, ‘मीडिया के जरिए, मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि विदेशों में नौकरी के लिए एजेंटों से गुमराह नहीं हों. जो लोग इस प्रकार के बोगस एजेंटों के माध्यम से विदेशों में नौकरी के लिए जाते हैं उन्हें उस देश के नियमों का पता नहीं होता और यह भी नहीं पता होता कि मुसीबत में क्या किया जाए.’ सिंह यहां मुंबई में बांबे स्टाक एक्सचेंज द्वारा आयोजित एक समारोह से इतर संवाददाताओं से बात कर रहे थे जहां उन्हें इस वर्ष अप्रैल में युद्धग्रस्त यमन में सरकार द्वारा संचालित ‘राहत अभियान’ की सफलता के लिए सम्मानित किया गया.
घरेलू सहायिका संबंधी मामले के बारे में सवाल किये जाने पर उन्होंने कोई ब्यौरा दिए बिना कहा, ‘बातचीत हो रही है.’ सउदी अरब में घरेलू सहायिका के रूप में काम करने वाली 55 वर्षीय कस्तूरी मुनिरतिनम के परिजनों ने आरोप लगाया है कि जब उसने अपने नियोक्ता के अत्याचार से बचने के लिए भागने की कोशिश की तो उसने उसका हाथ काट दिया. भारत ने इसकी कडी निंदा करते हुए आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किये जाने की मांग की है.