राहुल ने साधा प्रधानमंत्री पर निशाना कहा, मोदी चाहते हैं पीएमओ और ब्यूरोक्रेट्स सरकार चलाएं
बेंगलुरू : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज बेंगलुरू में पंचायत और शहरी क्षेत्र के निकायों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा, पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरू के दौरे पर थे यहां उन्होंने विकास पर चर्चा की लेकिन किसानों की मौत पर चुप्पी साधे रखी. किसानों […]
बेंगलुरू : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज बेंगलुरू में पंचायत और शहरी क्षेत्र के निकायों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा, पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरू के दौरे पर थे यहां उन्होंने विकास पर चर्चा की लेकिन किसानों की मौत पर चुप्पी साधे रखी. किसानों के हितों के बारे में एक शब्द तक नहीं बोला . राहुल गांधी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका और कई देशों की यात्रा करते हैं लेकिन अबतक वह किसी किसान के घर नहीं गये. किसी पीड़ित किसान से हालचाल नहीं पूछा. प्रधानमंत्री चाहते है कि हमारा भारत देश सिर्फ पीएमओ और ब्यूरोक्रेट्स चलाये.
राहुल गांधी ने इससे पहले भी बिहार मे चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार को शूट बूट की सरकार करार देते हुए जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी प्रधानमंत्री पर निशाना साधता नहीं भूलेते उन्हें जहां मौका मिलता है वहां राहुल सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाते हैं.
राहुल सरकार के काम करने के तरीकों पर भी हमेशा से प्रश्नचिन्ह सवाल खड़ा करते रहे. राहुल ने कहा, यह सरकार आम आदमी की नहीं बल्कि पूंजीपतियों की है. उनके इशारे पर ही देश में फैसले लिये जाते है. राहुल ने बेंगलुरू में भी एक बार फिर वही सवाल खड़े किये. आम आदमी को मजबूत करने पर जोर दिया. राहुल ने कहा, जनता की आवाज सुननी चाहिए उनकी तकलीफें समझकर ही सरकार को काम करना चाहिए लेकिन मोदी ब्यूरोक्रेट्स से घिरे हैं.