कानपुर में मोदी ने कहा-कांग्रेस, सपा और बसपा की तिकड़ी से पानी होगी निजात

।। कानपुर से राजेंद्र कुमार ।। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यूपी में अपना चुनावी बिगुल फूंकते हुए अयोध्या मुद्दे से पूरी तरह परहेज किया. करीब एक घंटे के संबोधन में मोदी ने केंद्र की यूपीए सरकार के साथ ही बसपा व सपा पर भी जम कर निशाना साधा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2013 4:48 AM

।। कानपुर से राजेंद्र कुमार ।।

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यूपी में अपना चुनावी बिगुल फूंकते हुए अयोध्या मुद्दे से पूरी तरह परहेज किया. करीब एक घंटे के संबोधन में मोदी ने केंद्र की यूपीए सरकार के साथ ही बसपा सपा पर भी जम कर निशाना साधा.

कहादेश प्रदेश के विकास के लिए कांग्रेस, बसपा सपा की तिकड़ी से निजात पानी होगी, तीनों दल केवल सत्ता पर काबिज होने के लिए वोट की राजनीति करते हैं. दावा किया कि 2014 में परिवर्तन निश्चित है.

शहजादा क्या जाने गरीबी : मोदी ने कांग्रेस को गरीबों का मजाक बनाने वाली पार्टी भी बताया, राहुल गांधी का नाम लिये बिना कहा कि शहजादे तो प्रचार पाने के लिए ही गरीबों के घर जाते हैं और फोटो खिंचवा कर गरीबों का हमदर्द बनने का दिखावा करते हैं.

दूसरी ओर कांग्रेस के कई नेता गरीबों का मजाक उड़ाते हैं. मोदी ने कहा कि गरीबी को मैं जानता हूं, गरीबी में पैदा हुआ, पलाबढ़ा. महंगाई के सवाल पर जनता से सीधा सवाल करते हुए पूछाक्या सोनिया ने कभी महंगाई पर दुख व्यक्त किया है?

कोल ब्लॉक पर चुप्पी क्यों : मोदी ने कोल ब्लॉक की गायब हुई फाइलों को लेकर भी प्रधानमंत्री पर हमला बोला. कहाघोटाले की फाइलें तक गायब की जा रही हैं और एक नौकरशाह तक ने प्रधानमंत्री पर इस मामले को लेकर आरोप लगाया है. यह गंभीर बात है. सरकार के ऐसे कारनानों के चलते देश की लाइफ खो रही है.

मोदी, कल्याण राजनाथ : रैली के लिए बनाये गये मंच पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह और कल्याण सिंह लंबे समय बाद एक मंच पर दिखाई दिये. दोनों नेताओं ने मोदी की जम कर तरीफ की. राजनाथ ने मोदी को शेर दिल बताया और कहा कि यूपी के लोगों का आशीर्वाद नरेंद्र मोदी को चाहिए.

देश को गुमराह किया

मोदी ने कहा कि पिछले साठ वर्षो के अपने शासन के दौरान कांग्रेस ने सिर्फझूठे वादे किये और देश को गुमराह किया है. मोदी ने कहा कि देश को नौ प्रधानमंत्री देनेवाले इस प्रदेश को सपा बसपा ने वोट बैंक की राजनीति के चलते बहुत नुकसान किया है.

सरकार का एक ही धर्म

मोदी ने कहा, सरकार का केवल एक धर्म होता है और वह है देश पहले. केवल एक धर्म ग्रंथ होता है, वह है संविधान. उसकी केवल एक भक्ति होती है, वह है देशभक्ति. मोदी ने कहाभाजपा की एक ही शक्ति है, वह है सवा सौ करोड़ जनता की शक्ति और एक ही कौशल है, वह है सबको साथ लेकर, सबका विकास.

अल्पसंख्यकों की संख्या कम

मोदी को सुनने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे, लेकिन मुसलिम समुदाय के स्त्रीपुरुषों की मौजूदगी कम रही. नब्बे फीसदी मुसलिम आबादी वाले चमनगंज बेकनगंज एक भी पोस्टर नहीं दिखा.

Next Article

Exit mobile version