900 घुसपैठियों को भारत भेजने की तैयारी में पाकिस्तान

नयी दिल्ली : पाकिस्तानी सैनिकों ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों की सबसे बड़ी घुसपैठ कराने के लिए शुक्रवार की रात जम्मू सीमा पर भारत की 14 अग्रिम चौकियों समेत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) 25 अलग-अलग पोस्ट पर गोलीबारी की और मोर्टार दागे. दोनों ओर से रात भर गोलीबारी होती रही. इसमें बीएसएफ के दो जवान गंगन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2013 7:29 AM

नयी दिल्ली : पाकिस्तानी सैनिकों ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों की सबसे बड़ी घुसपैठ कराने के लिए शुक्रवार की रात जम्मू सीमा पर भारत की 14 अग्रिम चौकियों समेत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) 25 अलग-अलग पोस्ट पर गोलीबारी की और मोर्टार दागे.

दोनों ओर से रात भर गोलीबारी होती रही. इसमें बीएसएफ के दो जवान गंगन ठाकुर और हासदा घायल हो गये. बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी भी मारा गया. आतंकवादियों की घुसपैठ के मद्देनजर ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया गया है. आरएस पुरा सेक्टर में स्थित सुचेतगढ़ के लोग घबराये हुए हैं. उन्हें डर है कि 90 के दशक की तरह एक बार फिर आतंकवादी इस गांव पर कब्जा न कर लें.

सेना के मुताबिक, पाकिस्तानी रेंजर कवर फायर दे रहे हैं, ताकि आतंकी सांबा की तरह जम्मू और देश के अन्य भाग में आत्मघाती हमले कर सकें. संघर्षविराम उल्लंघन की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री 22 अक्तूबर को भारत-पाक सीमा क्षेत्र का दौरा करेंगे और स्थिति की समीक्षा करेंगे. वहीं, विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने सीमा पर लगातार फायरिंग पर चिंता जतायी है.

इससे पूर्व पुलिस ने शनिवार को बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जम्मू, सांबा और कठुआ जिलों में आरएस पुरा, परगवाल, सांबा, जगनोककाह और हीरानगर सीमा क्षेत्र स्थित 14 अग्रिम चौकियों और नागरिक क्षेत्रों पर गोलीबारी की और गोले दागे गये.

अधिकारियों ने बताया कि पाक सैनिकों ने 82 मिमी के मोर्टार दागे, जो आरएस पुरा स्थित नागरिक क्षेत्र में गिरे. इससे सीमा के पास रहनेवाले लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. निकोवाल सीमा क्षेत्र में बीएसएफ के दो जवान छर्रो से घायल हो गये. सीमा की सुरक्षा में तैनात बीएसएफ जवानों ने मोरचा संभाला और प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की. दोनों ओर से शुरू हुई गोलीबारी सुबह तक चली. 24 घंटे के दौरान पाकिस्तान की ओर से की गयी गोलीबारी में पांच नागरिकों सहित नौ व्यक्ति घायल हुए हैं.

* बीएसएफ ने विरोध दर्ज कराया

बीएसएफ ने शनिवार को जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हुई घटनाओं को लेकर पाकिस्तान रेंजर्स के समक्ष जोरदार विरोध दर्ज कराया. बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि विरोध सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कुलियां-सुचेतपुर में अग्रिम चौकी के माध्यम से बीएसएफ ने दर्ज कराया, जब पाकिस्तानी पक्ष इससे पहले फ्लैग बैठक बुलाने का जवाब देने में विफल रहा. पाकिस्तानी सैनिकों ने हालांकि घुसपैठ के प्रयास में हाथ होने से खंडन किया.

* सांबा में पाकिस्तानी घुसपैठिया पकड़ा: इस बीच, बीएसएफ ने सांबा जिले में भारत-पाक सीमा के निकट एक संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया. वह सांबा के उप सेक्टर रामगढ़ में मोलू चक अग्रिम चौकी पर अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट संदिग्ध ढंग से घूम रहा था. उसके पास से पाकिस्तानी करेंसी नोट मिले और बाद में उसे आगे की तफ्तीश के लिए पुलिस के हवाले कर दिया गया.

* कुपवाड़ा में पेट्रोल पार्टी पर हमला, जवान घायल

शनिवार को जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में एक आर्मी पेट्रोल पार्टी पर हमला कर दिया, जिसमें एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. सेना ने इलाके को घेर लिया है और हमलावरों की तलाश तेज कर दी है

* घुसपैठ की फिराक में 900 आतंकी!

सूत्र बताते हैं कि जम्मू-कश्मीर में बारत-पाक सीमा पर शुक्रवार देर रात जो गोलीबारी हुई, वह आतंकवादियों की घुसपैठ के लिए की गयी. खुफिया विभाग के मुताबिक, 50 आतंकवादी घुसपैठ के लिए तैयार हैं, तो अन्य सूत्र इसकी संख्या 900 बताते हैं.

* 17 को नागरिक क्षेत्र में हमले

पाकिस्तानी सेना ने जम्मू जिले में स्थित नजवाल-परगवाल बेल्ट में 17 अक्तूबर को गोलीबारी कर तीन बच्चों समेत पांच लोगों को घायल कर दिया था.

* संघर्ष विराम उल्लंघन बड़ी चिंता का विषय : खुर्शीद

विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम उल्लंघन को गंभीर चिंता का विषय बताते हुए कहा है कि यह केवल कूटनीति ही नहीं, सैन्य संबंधों का भी मामला है. उन्होंने कहा, सरकार इस मामले को उच्च प्राथमिकता दे रही है. मंत्री ने रक्षा बलों पर पूरा भरोसा जताते हुए कहा, हम संयम, दृढ़ता और प्रतिबद्धता दिखाने तथा किसी भी आक्रमण का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार रहने के लिए उनके बहुत आभारी हैं.

* पाक में रिहाई के बाद 722 संदिग्ध फिर आतंकी बने

पाकिस्तान में अदालत द्वारा वर्ष 2007 के बाद से रिहा किये गये करीब 2,000 संदिग्ध आतंकियों में से ज्यादातर या तो आतंकी समूहों में शामिल हो गये याराष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं.

पाकिस्तान के एक प्रसिद्ध समाचार पत्र डॉन में शनिवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, अदालत ने जिन 1,964 आतंकियों को रिहा किया, उनमें से 722 दोबारा आतंकी समूहों से जुड़ गये, जबकि 1,197 लोग सक्रिय रूप से राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं. इस समाचार पत्र ने एक आधिकारिक दस्तावेज के हवाले से बताया कि रिहा हुए इन संदिग्ध आतंकियों में कम से 12 लोग मारे जा चुके हैं.

* शरीफ के पीएम बनने के बाद बढ़े घुसपैठ के मामले

पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ के मामलों में गत वर्ष की तुलना में तेजी से वृद्धि हुई है. गृह मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2012 में 120 आतंकवादी भारत में घुसे थे जबकि 2013 में अब तक 90 से अधिक आतंकवादी भारतीय सीमा में घुसपैठ कर चुके हैं. नवाज शरीफ के पाकिस्तान की सत्ता संभालने के बाद से घुसपैठ के मामले तेजी से बढ़े हैं.

Next Article

Exit mobile version