नमो इंडस्ट्री हिट, 500 करोड़ का कारोबार!

नयी दिल्ली : कुरता, वीडियो गेम, वीडियो एलबम, मिठाइयां, टी स्टॉल्स और अब नमो सैफरन एक्स स्मार्ट फोन. हर रूप में हिट हैं नरेंद्र मोदी (नमो). नमो इंडस्ट्री का कारोबार 500 करोड़ रुपये से अधिक का हो गया है. भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार मोदी को समर्पित नमो इंडस्ट्री दिन दूनी, रात चौगुनी तरक्की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2013 7:50 AM

नयी दिल्ली : कुरता, वीडियो गेम, वीडियो एलबम, मिठाइयां, टी स्टॉल्स और अब नमो सैफरन एक्स स्मार्ट फोन. हर रूप में हिट हैं नरेंद्र मोदी (नमो). नमो इंडस्ट्री का कारोबार 500 करोड़ रुपये से अधिक का हो गया है. भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार मोदी को समर्पित नमो इंडस्ट्री दिन दूनी, रात चौगुनी तरक्की कर रही है.

नमो सैफरन एक्स मोबाइल के लांचिंग समारोह में कंपनी के प्रवक्ता अनमीत देसाई ने कहा, यह चार जीबी रैमवाला फोन आइफोन-5 की एक जीबी रैम को और सफायर ग्लास भी रेगुलर गोरिल्ला ग्लास को टक्कर देता है. इसकी कीमत भी कम है. इस फोन से हम एप्पल को पछाड़ देंगे.

– प्रोडक्ट्स कमिंग सून

* अहमदाबाद में मोदी स्टोर्स पर मोदी ब्रांड के कपड़े, किताबें

* लुधियाना का बुनाई ग्रुप कपड़े डिजाइन करेगा

* दिल्ली कॉरपोरेट गिफ्ट सेलिंग ग्रुप से मोदी की तसवीरवाली कलाई घड़ी और दीवार घड़ियां डिजाइन करने को कहा गया है

* कॉमिक लेखक मोदी पर किताब लिखेंगे

* मोदी लॉयन ब्रांड के नाम से बच्चों के खिलौने भी मार्केट में आयेंगे

– मालामाल है नमो ब्रांड

* 300-350 करोड़ का रीटेल बिजनेस

* 80 करोड़ का पीआर बजट

* 150 करोड़ परंपरागत प्रचार पर होगा खर्च

* 20 करोड़ डिजिटल मीडिया में प्रचार पर खर्च होगा

Next Article

Exit mobile version