कानपुर : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 11 अक्टूबर को ग्रीन पार्क पर होने वाले पहले एक दिवसीय मैच के लिये आज रात भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें यहां पहुंची. होटल पहुंचने पर दोनों टीमों के खिलाडियों का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया. दोनो टीमें कल सुबह ग्रीन पार्क में नेट अभ्यास करेंगी.
खिलाडियों के होटल पहुंचने पर उस समय थोडी अफरातफरी मच गयी जब होटल के मालिक के परिजन और होटल के स्टाफ के कुछ सदस्य खिलाडियों के साथ फोटो खिंचवाने और उनका आटोग्राफ लेने के लिये उन के आसपास जमा हो गये जिससे दोनों टीमों के खिलाडियों को काफी परेशानी का सामना करना पडा.