उधमपुर (जम्मू कश्मीर) : कश्मीर जा रहे एक ट्रक पर पेट्रोल बम से हुए हमले में एक पुलिसकर्मी सहित तीन लोग झुलस गये. इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उधमपुर के उपायुक्त शाहिद इकबाल चौधरी ने कहा, ‘सीसीटीवी फुटेज ने दो लोगों को पकडने में हमारी मदद की, जो जिले के शिवनगर क्षेत्र में कश्मीर जा रहे एक ट्रक पर ज्वलनशील पदार्थ फेंकते दिखे.’ उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बीती रात ट्रक पर हुए हमले में शामिल चार अन्य आरोपियों के नाम बताए. चौधरी ने कहा, ‘सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ राज्य में सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न करने सहित रणबीर दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.’
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीती देर रात ट्रक चालक, परिचालक और पुलिसकर्मी उस समय झुलस गये जब दो लोगों ने पहले सामने का शीशा तोडा और फिर ट्रक के अंदर एक पेट्रोल बम फेंक दिया. अधिकारी ने कहा कि घटना के समय ट्रक में तीन लोग सो रहे थे. ट्रक जम्मू से श्रीनगर जा रहा था और कल यह शिवनगर क्षेत्र के पास खडा था क्योंकि जिले में तीन गायों के शव मिलने के बाद हिन्दू संगठनों द्वारा आहूत हडताल के चलते जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात अवरुद्ध था.
उन्होंने बताया कि ट्रक में सवार जाहिद (19) और शौकत (35) गंभीर रूप से झुलस गये. उनकी मदद करने के प्रयास के दौरान एक पुलिसकर्मी भी झुलस गया. घायलों को पहले जिला अस्पताल उधमपुर में भर्ती कराया गया और बाद में उन्हें जम्मू स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया. उधमपुर जिले के चेनानी क्षेत्र में एसडीएम कार्यालय के पीछे तीन गायों के शव मिलने के बाद कल जम्मू क्षेत्र के तीन जिलों- उधमपुर, कठुआ और रियासी में पूर्ण बंद रहा.
निर्दलीय विधायक इंजीनियर राशिद द्वारा श्रीनगर में गौमांस की दावत देने के विरोध में भी यह हडताल आयोजित की गयी थी. एक अन्य गाय का शव आज उधमपुर जिले के गंदला इलाके से मिला. हालांकि, प्रशासन ने कहा कि गाय की मौत स्वाभाविक थी. उपायुक्त ने कहा, ‘आज जिले में गौवंश के पशु का एक और शव बरामद हुआ लेकिन पशु चिकित्सकों ने पाया कि यह शव पुराना है और जानवर की मौत स्वाभाविक थी. स्थानीय लोगों ने इससे सहमति जतायी.’