CBI ने संदिग्ध कालाधन अंतरण मामले में बीओबी शाखाओं की तलाशी ली
नयी दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आज यहां बैंक ऑफ बडौदा की शाखाओं की तलाशी ली. यह तलाशी कथित तौर पर बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से 6,100 करोड रपये का कालधान हांगकांग भेजे जाने के एक मामले में ली गई. सूत्रों ने कहा कि धन अंतरण के इस मामले में बैंक की शाखाओं […]
नयी दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आज यहां बैंक ऑफ बडौदा की शाखाओं की तलाशी ली. यह तलाशी कथित तौर पर बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से 6,100 करोड रपये का कालधान हांगकांग भेजे जाने के एक मामले में ली गई. सूत्रों ने कहा कि धन अंतरण के इस मामले में बैंक की शाखाओं और निजी संपत्तिओं की तलाशी ली गयी.
सीबीआई सूत्रों ने कहा कि बैंक की ऑडिट रिपोर्ट में असामान्य तरीके से धन हांगकांग भेजे जाने का यह मामला सामने आया. बैंक की अशोक विहार शाखा में करीब 60 कंपनियों द्वारा खोले गये खातों की जांच की जा रही है. प्रवर्तन निदेशालय ने भी मामला दर्ज किया है और इस संबंध में तलाशी ली है.