Loading election data...

हम गुजरात मॉडल की हकीकत का भंडाफोड़ करेंगे : हार्दिक पटेल

गांधीनगर: पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने विकास के ‘गुजरात मॉडल’ पर सवाल खडे किए और कहा कि वह ‘‘इसके पीछे की हकीकत का भंडाफोड” करेंगे. अगले चरण के आंदोलन के बारे में यहां घोषणा करते हुए हार्दिक ने अपनी बात साबित करने के लिए कई उदाहरण दिए. हार्दिक ने एक संवाददाता सम्मेलन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2015 6:08 PM
गांधीनगर: पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने विकास के ‘गुजरात मॉडल’ पर सवाल खडे किए और कहा कि वह ‘‘इसके पीछे की हकीकत का भंडाफोड” करेंगे. अगले चरण के आंदोलन के बारे में यहां घोषणा करते हुए हार्दिक ने अपनी बात साबित करने के लिए कई उदाहरण दिए.
हार्दिक ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह सरकार दावा करती है कि गुजरात में किसान खुश हैं. तो फिर पिछले एक हफ्ते में दो किसानों ने क्यों आत्महत्या की? क्या कारण है कि नियुक्ति गिरोह में शामिल लोगों को दंडित नहीं किया जा रहा? क्यों निर्दोष महिलाओं की पिटाई हो रही है और पुलिस उन्हें जेल भेज रही है? क्या यही गुजरात मॉडल है?” उन्होंने आरोप लगाए कि पुलिस पटेलों पर हिंसा कर रही है और अपने फायदे के लिए राज्य सरकार स्थानीय निकाय चुनावों में देरी कर रही है.
हार्दिक ने पूछा, ‘‘पुलिस पटेलों को निशाना बना रही है और निर्ममता से पीट रही है. भाजपा नीत गुजरात सरकार ने स्थानीय निकाय चुनावों में विलंब के लिए अध्यादेश पारित किया ताकि उन्हें फायदा हो सके। क्या यही गुजरात मॉडल है? अगर इस मॉडल को पूरे देश में लागू किया गया तो क्या होगा जिसका श्रेय प्रधानमंत्री लेते हैं.”
पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के 22 वर्षीय संयोजक ने गुजरात मॉडल को ‘‘मिथक” बताया और कहा कि वह इसकी हकीकत का ‘‘भंडाफोड” करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘जब इस तरह के गलत और भ्रामक बातों का प्रसार हमारे नेताओं द्वारा किया जा रहा है तो हमने इसका भंडाफोड करने का निर्णय किया है.”

Next Article

Exit mobile version