Advertisement
दिल्ली भ्रष्टाचार मामला: आरोपी विधायक असीम ने कहा, मुझे बनाया गया बलि का बकरा, जल्द करुंगा बड़ा खुलासा
नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार में भ्रष्टाचार के आरोप के बाद अपने पद से हटाये गये पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री असीम अहमद खान ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पूरे मामले पर सफाई दी. उन्होंने कहा, मेरी जान को खतरा है, मुझे पर लगे आरोप बेबुनियाद हैं. जिस बिल्डर से 6 लाख रूपये मांगने का आरोप […]
नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार में भ्रष्टाचार के आरोप के बाद अपने पद से हटाये गये पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री असीम अहमद खान ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पूरे मामले पर सफाई दी. उन्होंने कहा, मेरी जान को खतरा है, मुझे पर लगे आरोप बेबुनियाद हैं. जिस बिल्डर से 6 लाख रूपये मांगने का आरोप लगा था असीम ने उन्हें भी मीडिया के सामने पेश किया और कहा, मेरे खिलाफ एक बड़ी साजिश की जा रही है. मुझे समझ नहीं आ रहा कि मेरी पार्टी मुझे बलि का बकरा क्यों बना रही है. असीम ने पत्रकारों से कहा, जिस बिल्डर से पैसे मांगने का आरोप लगा है वो आपके सामने हैं आप चाहें तो इनसे कोई भी सवाल कर सकते हैं.
असीम अहमद खान ने अपनी सफाई पेश करते हुए यह भी कहा कि मैं कुछ दिनों में एक बड़ा खुलासा करूंगा यह बहुत बड़ा खुलासा होगा इसके कई लोगों के चेहरों से नकाब हटेगा. मेरे पास अभी कई सबूत हैं लेकिन मैं तबतक इस पर कुछ नहीं कहूंगा जबतक मेरे पास पूरे सबूत नहीं आ जाते. मैंने अपनी पार्टी से भी उस सीडी की मांग की है जिसमें मेरी आवाज होने का दावा किया जा रहा है. अबतक पार्टी ने मुझे सीडी नहीं भेजा है. सीडी में अगर वो कह रहे हैं कि मेरी आवाज है तो उस बिचौलिये की आवाज शकील की है जो पार्टी के लिए काम करता है उसका खुलासा क्यों नहीं किया गया. उसे भी सामने लाना चाहिए. मुझ पर अबतक कोई आरोप साबित नहीं हुए जबकि मेरी जगह जिसे मंत्री बनाया गया है उस पर कई आरोप लगे हैं. जब से मैंने इस मामले पर चुप्पी तोड़ने का फैसला लिया है मुझे कई धमकी भरे फोन आ रहे है. मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही है मेरी जान को खतरा है.
मैं जब बड़ा खुलासा करूंगा तो आपको सारी सफाई दूंगा मैं यह भी बताऊंगा कि कल जब मेरे खिलाफ साजिश रचकर मुझे हटाया जा रहा था उस वक्त में 3 बजे से लेकर शाम के 6.30 बजे तक कहां था. मैंने भ्रष्टाचार के खिलाफ काम किया है मेरी छवि बेकार में खराब की जा रही है. मुझ पर आरोप लगाकर मुझे पद से हटा दिया गया. मैंने अपने विधानसभा क्षेत्र में हेल्पलाइन जारी करके लोगों को भ्रष्टाचार से निजात दिलाने की कोशिश की है. असीम ने एक पेपर की कटिंग दिखाकर यह बात कही.
क्या है पूरा मामला
कल दिल्ली सरकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपने ही खाद्य आपुर्ति मंत्री पर बिल्डर से 6 लाख रूपये लेने का आरोप लगाते हुए उसे पद से हटा दिया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मौजूद थे. उन्होंने कहा कि हमारे पास यह सबूत आया और प्रथमदृष्टया हमें यह सही लगा इसलिए हम यह फैसला ले रहे हैं. हम इस पूरे मामले की जांच होने तक असीम अहमद खान को खाद्य आर्पूति मंत्री के पद से हटाते हैं.यह पूरा मामला सीबीआई को सौंपा जायेगा. इसकी जांच के बाद ही आरोप साबित होगा. इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने संदेश देते हुए कहा, अगर हमारी पार्टी में कोई भ्रष्टाचार करेगा तो बचेगा नहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement