Advertisement
राहुल ने भाजपा पर लगाया ‘‘दंगों की साजिश”” का आरोप
बेंगलुरु: उत्तर प्रदेश की दादरी घटना की पृष्ठभूमि में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज भाजपा पर ‘‘प्रत्येक चुनाव” के पहले दंगों की साजिश रचने का आरोप लगाया और दावा किया कि बाद में प्रधानमंत्री हस्तक्षेप करते हैं और शांति की अपील करते हैं. यहां संकटग्रस्त किसानों से मिलने के लिए आये राहुल ने कहा […]
बेंगलुरु: उत्तर प्रदेश की दादरी घटना की पृष्ठभूमि में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज भाजपा पर ‘‘प्रत्येक चुनाव” के पहले दंगों की साजिश रचने का आरोप लगाया और दावा किया कि बाद में प्रधानमंत्री हस्तक्षेप करते हैं और शांति की अपील करते हैं. यहां संकटग्रस्त किसानों से मिलने के लिए आये राहुल ने कहा कि कांग्रेस, राजद और जदयू का महागठबंधन भाजपा को बिहार विधानसभा चुनाव में परास्त करेगा.
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा के पास एक ही कार्ड है और वह है लोगों को लडाना. जब भी कोई चुनाव होता है, चुनाव से पहले वे दंगे की साजिश रचते हैं और उसके बाद उनके प्रधानमंत्री कहेंगे लडिये नहीं.” यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें लगता है कि उत्तर प्रदेश में वही दोहराया गया, राहुल ने कहा, ‘‘यह पूरे देश में हो रहा है. पूरे देश में एक धर्म के लोगों को दूसरे से लडाया जा रहा है और इससे किसी को लाभ नहीं होने वाला बल्कि देश प्रभावित होगा .”
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement