खजाने की खोज : तीसरे दिन मिला दीवार का एक सिरा
उन्नाव (उत्तर प्रदेश) :उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के डौंडियाखेड़ा गांव में सोने के खजाने की खोज में खुदाई के तीसरे दिन दीवार का एक सिरा मिला है. मिट्टी के कुछ बर्तन भी मिले हैं. गैंती खोदाई के दौरान भारी पत्थर से टकराई तो पुरातत्व टीम ने उसे खरोंचा तो देखा की वहां दीवार का […]
उन्नाव (उत्तर प्रदेश) :उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के डौंडियाखेड़ा गांव में सोने के खजाने की खोज में खुदाई के तीसरे दिन दीवार का एक सिरा मिला है. मिट्टी के कुछ बर्तन भी मिले हैं. गैंती खोदाई के दौरान भारी पत्थर से टकराई तो पुरातत्व टीम ने उसे खरोंचा तो देखा की वहां दीवार का एक सिरा है. खुदाई अब भी जारी है. इस संबंध में जानकारी देते हुये एएसआई के एक अधिकारी ने बताया कि अबतक कुल 65 सेंटीमीटर ही खुदाई हो पाई है. इससे पहले भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के दल ने आज एसडीएम विजय शंकर दुबे और क्षेत्रधिकारी चरणजीत सिंह की मौजूदगी में खुदाई शुरु की गई.
खुदाई को लेकर शोभन सरकार ने मोदी को लिखी चिट्ठी
आधिकारिक सूत्रों ने यहां कहा, टीम ने कल 70 सेंटीमीटर खुदाई की थी. काम फिर से शुरु हुआ है. इस बीच पुलिस अधीक्षक सोनिया सिंह ने कहा कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नाइट विजन कैमरे लगाये जाएंगे.
पुरातत्वविदों ने 18 अक्तूबर को खजाने की तलाश में खुदाई शुरु की थी. साधु शोभन सरकार के सपने के आधार पर 19वीं सदी के किले के अंदर खुदाई की जा रही है. उन्होंने दावा किया था कि राजा उनके सपने में आये थे और उन्हें किले के अंदर 1,000 टन सोना दबा होने की बात कही.