ग्राम पंचायतों में वाईफाई लगाने की योजना

नयी दिल्ली: सरकार की देश की ढाई लाख ग्राम पंचायतों में वाईफाई प्रौद्योगिकी के जरिये द्रुत गति के वायरलेस इंटरनेट हॉटस्पॉट लगाने की योजना है. इसके साथ ही सरकार अपने मौजूदा राष्ट्रीय ऑप्टिक फाइबर परियोजना का दायरा बढ़ाएगी. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘‘दूरसंचार विभाग (डॉट) इस प्रस्ताव पर काम कर रहा है. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2013 2:47 PM

नयी दिल्ली: सरकार की देश की ढाई लाख ग्राम पंचायतों में वाईफाई प्रौद्योगिकी के जरिये द्रुत गति के वायरलेस इंटरनेट हॉटस्पॉट लगाने की योजना है. इसके साथ ही सरकार अपने मौजूदा राष्ट्रीय ऑप्टिक फाइबर परियोजना का दायरा बढ़ाएगी.

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘‘दूरसंचार विभाग (डॉट) इस प्रस्ताव पर काम कर रहा है. इसके लिए राष्ट्रीय ऑप्टिक फाइबर नेटवर्क :एनओएफएन: परियोजना पर होने वाले 20,000 करोड़ रपये के खर्च के अलावा 5,000 करोड़ रपये अतिरिक्त खर्च करने की जरुरत होगी.’’अधिकारी ने कहा कि एनओएफएन पर खर्च बढ़कर 25,000 करोड़ रपये पर पहुंचने की संभावना है. दूरसंचार विभाग 2.5 लाख ग्राम पंचायतों के लिए ब्रॉडबैंड को सस्ती दर पर पहुंचाने के लिए वाईफाई हॉटस्पॉट उपलब्ध कराकर एनओएफएन का दायरा बढ़ाने पर विचार कर रही है.

अधिकारी ने कहा, ‘‘इस परियोजना के साथ रपये के मूल्य में गिरावट से मौजूदा लागत बढ़ेगी.’’इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए पहले अंतर मंत्रलयी समिति दूरसंचार आयोग को भेजा जाएगा. उसके बाद इसे अंतिम मंजूरी के लिए मंत्रिमंडल के समक्ष रखा जाएगा.

Next Article

Exit mobile version