मोदी की मेधा के सामने वंशवादी ताकतें कहीं नहीं ठहरती : जेटली
नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘नेतृत्व के आदर्श’ हैं और वंशवादी राजनीति उनके सामने कहीं नहीं ठहरती हैं क्योंकि वे मेधा का प्रतिनिधित्व करते हैं. जेटली ने भाजपा के इस शीर्ष नेता के उत्कर्ष को ‘जबर्दस्त और अविश्वसनीय’ करार दिया. मोदी के साथ लम्बे समय तक काम […]
नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘नेतृत्व के आदर्श’ हैं और वंशवादी राजनीति उनके सामने कहीं नहीं ठहरती हैं क्योंकि वे मेधा का प्रतिनिधित्व करते हैं. जेटली ने भाजपा के इस शीर्ष नेता के उत्कर्ष को ‘जबर्दस्त और अविश्वसनीय’ करार दिया. मोदी के साथ लम्बे समय तक काम करने वाले जेटली ने कहा, ‘‘ वह तेजी से सीखने वाले हैं. वह प्रतिदिन कुछ न कुछ सीखते हैं.
राजनीति में उनकी सबसे बडी ताकत उनकी बेहतरीन संवाद करने और भाषण देने की क्षमता है. इन सबने उनके व्यक्तित्व के ईद गिर्द बडा करिश्मा पैदा किया है.’ आरएसएस से जुडे मराठी दैनिक ‘तरुण भारत’ के विशेष अंक में प्रधानमंत्री के बारे में अपने लेख में जेटली ने लिखा कि मोदी की सफलता के कारण वंशवादी ताकतें उन्हें निशाना बनती हैं. उन्होंने लिखा, ‘‘ और यह स्पष्ट है कि वंशवाद की राजनीति कहीं नहीं ठहरती हैं क्योंकि मोदी मेधा का प्रतिनिधित्व करते हैं जो आज की दुनिया और राजनीति में महत्वपूर्ण बन चुकी है.’
उन्होंने कहा कि आज की राजनीति में जो संघर्ष दिख रहा है, वह मेधा और वंशवाद की राजनीति के बीच है. पत्रिका के रुप में प्रकाशित इस अंक में ‘महानायक’ शीर्षक से छपे इस लेख में मोदी के नेतृत्व को रेखांकित किया गया है. इसमें केंद्रीय मंत्री नीतीन गडकरी, सुरेश प्रभु, मनोहर पर्रिकर, स्मृति ईरानी, नरेन्द्र सिंह तोमर, हर्षवर्द्धन और प्रकाश जावडेकर ने भी लिखा है.