बिसहड़ा में मुस्लिम लडकियों की शादी के लिए हिंदुओं ने बढ़ाया मदद का हाथ

दादरी: गोमांस खाने की अफवाह को लेकर मोहम्मद अखलाक की पीट-पीटकर हत्या किए जाने की घटना के बाद सुर्खियों में आया बिसहड़ा गांव अब अपने एक नेक काम की वजह से चर्चा में है. यहां के हिंदू परिवार दो मुस्लिम लडकियों की शादी के लिए आगे आए हैं. बिसहड़ा गांव के निवासी हकीम दो दिनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 2:15 PM

दादरी: गोमांस खाने की अफवाह को लेकर मोहम्मद अखलाक की पीट-पीटकर हत्या किए जाने की घटना के बाद सुर्खियों में आया बिसहड़ा गांव अब अपने एक नेक काम की वजह से चर्चा में है. यहां के हिंदू परिवार दो मुस्लिम लडकियों की शादी के लिए आगे आए हैं.

बिसहड़ा गांव के निवासी हकीम दो दिनों पहले तक शादी के कार्यक्रम को गांव से बाहर करने के बारे में सोच रहे थे, लेकिन गांव के लोगों ने शादी के लिए पूरी सुरक्षा और तैयारियों का भरोसा दिया। शादी आज हो रही है.हिंदू परिवारों के लोग दूल्हे का स्वागत करने तथा भोजन एवं टेंट की तैयारियां कर चुके हैं.उप जिला अधिकारी आरके सिंह ने कहा कि बिसहड़ा गांव की स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है.
उधर, भीड की पिटाई में घायल हुए दानिश को आज नोएडा के कैलाश अस्पताल से दिल्ली स्थित सेना के ‘रिसर्च एंड रेफरल’ अस्पताल में भेज दिया गया.कैलाश अस्पताल के चिकित्सक अनिल गुरनानी ने कहा कि दानिश की सेहत में काफी सुधार हुआ है और वह चल फिर सकता है. अखलाक के बडे भाई जमील के बेटे इरफान ने कहा, ‘‘वह लोगों को पहचान रहा है और मदद से चल रहा है. उसने खाना खाया है.’ इससे पहले उत्तर प्रदेश के मंत्री आजम खान ने दानिश को गाजियाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराने के लिए एंबुलेंस भेजी थी, लेकिन परिवार ने उसकी गंभीर हालत की वजह से दानिश को यहां स्थानांतरित करने से इंकार कर दिया.

Next Article

Exit mobile version