पाकिस्तानी गोलीबारी से ग्रामीण सीमावर्ती गांवों से भागने को मजबूर
साम्बा सीमा (जम्मू कश्मीर): पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा नागरिक क्षेत्रों में गोला दागने और गोलाबारी करने के मद्देनजर भारत.पाक सीमा पर गांव में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भागने को मजबूर होना पड़ रहा है. सीमावर्ती क्षेत्र के गांव सुचेतगढ़ कुलियां के निवासी ओम प्रकाश ने कहा, ‘‘हमने महिलाओं, बच्चों और बुजूर्ग लोगों को […]
साम्बा सीमा (जम्मू कश्मीर): पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा नागरिक क्षेत्रों में गोला दागने और गोलाबारी करने के मद्देनजर भारत.पाक सीमा पर गांव में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भागने को मजबूर होना पड़ रहा है.
सीमावर्ती क्षेत्र के गांव सुचेतगढ़ कुलियां के निवासी ओम प्रकाश ने कहा, ‘‘हमने महिलाओं, बच्चों और बुजूर्ग लोगों को रात के समय मोर्टार बमों से हमला और गोलाबारी के मद्देनजर ट्रैक्टर ट्राली से सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है.’’
पाकिस्तानी सैनिकों ने शुक्रवार और शनिवार को लगातार स्वचालित एवं छोटे हथियारों से जम्मू के अग्रिम नागरिक इलाकों और 14 चौकियों पर मोर्टार गोले दागे और गोलीबारी की. पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी से जम्मू, साम्बा और कठुआ जिलों के अग्रिम क्षेत्र बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं इसमें साम्बा जिले में 190 किलोमीटर लम्बी अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ लगा सुचेतगढ़ कुलियां, नजवाल और निकोवाल क्षेत्र शामिल है.