दिल्ली विस चुनाव:भाजपा में सीएम कैंडिडेट को लेकर फूट
नयी दिल्ली:दिल्ली में सीएम कैंडिडेट को लेकर भाजपा में फूट साफ तौर पर दिख रही है. रविवार को चुनाव समिति की बैठक में यह झगड़ा सामने आया. बैठक के दौरान दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष विजय गोयल नाराज होकर बीच में ही चले गए. बताया जा रहा है कि उन्होंने पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ने की धमकी दी […]
नयी दिल्ली:दिल्ली में सीएम कैंडिडेट को लेकर भाजपा में फूट साफ तौर पर दिख रही है. रविवार को चुनाव समिति की बैठक में यह झगड़ा सामने आया. बैठक के दौरान दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष विजय गोयल नाराज होकर बीच में ही चले गए.
बताया जा रहा है कि उन्होंने पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ने की धमकी दी है. बीजेपी के सीएम कैंडिडेट के लिए हर्षवर्धन का नाम सबसे आगे माना जा रहा है. हालांकि बैठक में सीएम कैंडिडेट को लेकर कोई फैसला अंतिम फैसला नहीं किया गया. बीजेपी की इस अहम बैठक में चुनाव प्रचार समिति और पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह, पार्टी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी जैसे वरिष्ठ नेता मौजूद थे.