बीएसएफ ने पाकिस्तानी नागरिक को सीमा पार करने पर लखपत के पास पकड़ा
कच्छ (गुजरात): सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ)ने अंतरराष्ट्रीय सीमा अवैध तरीके से पार करने वाले एक पाकिस्तानी नागरिक को यहां लखपत तालुका के हाजीपीर से गिरफ्तार किया.पुलिस ने कहा कि इस पाकिस्तानी नागरिक की पहचान अरबाब मिस्री (50) के रुप में हुई है और उसे अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास वीगाकोट से नौ किलोमीटर दूर सीमा खंबा संख्या […]
कच्छ (गुजरात): सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ)ने अंतरराष्ट्रीय सीमा अवैध तरीके से पार करने वाले एक पाकिस्तानी नागरिक को यहां लखपत तालुका के हाजीपीर से गिरफ्तार किया.पुलिस ने कहा कि इस पाकिस्तानी नागरिक की पहचान अरबाब मिस्री (50) के रुप में हुई है और उसे अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास वीगाकोट से नौ किलोमीटर दूर सीमा खंबा संख्या 1120 से गिरफ्तार किया गया. आशंका है कि मिस्री मानसिक रुप से कमजोर है और उसने पुलिस को बताया कि वह सिंध के बदीन का रहने वाला है.
पुलिस ने कहा कि उसके पास से कुछ भी संदेहपूर्ण नहीं मिला, उससे भुज में विभिन्न खुफिया एजेंसियों द्वारा संयुक्त पूछताछ केंद्र में पूरी तरह से यह पूछताछ की जाएगी कि वह अंतरराष्ट्रीय सीमा तक कैसे पहुंचा.