13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न धमकी से न गोली से बात बनेगी बोली से

मुंबई : पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी के बुक लॉन्च इवेंट के ऑर्गेनाइजर सुधींद्र कुलकर्णी के चेहरे पर सोमवार को शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने स्याही पोती है. कुलकर्णी ने इस घटना के बाद कहा कि हम किसी से डरने वाले नहीं हैं और कार्यक्रम आज शाम होकर रहेगा. इस घटना के पूर्व […]

मुंबई : पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी के बुक लॉन्च इवेंट के ऑर्गेनाइजर सुधींद्र कुलकर्णी के चेहरे पर सोमवार को शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने स्याही पोती है. कुलकर्णी ने इस घटना के बाद कहा कि हम किसी से डरने वाले नहीं हैं और कार्यक्रम आज शाम होकर रहेगा. इस घटना के पूर्व कुलकर्णी ने अपने ट्विटर वॉल पर शिवसेना के विरोध का जवाब देते हुए लिखा कि ‘‘न धमकी से, न बॉम्ब-बंदूक से, न गोली से, बात बनेगी बोली से’

इस घटना के पहले कुलकर्णी ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से आग्रह किया कि इस कार्यक्रम को होने दिया जाए. शिवसेना प्रमुख से मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया को बताया, ‘‘मैंने उद्धव ठाकरे से अनुरोध किया है कि शिवसेना को पुस्तक विमोचन कार्यक्रम का विरोध नहीं करना चाहिए. मैंने उन्हें यह भी कहा है कि यह कार्यक्रम शिवसेना की धमकी के बावजूद जारी रहेगा.’

आपको बता दें कि कुलकर्णी अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी जैसे भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के भाषण लेखक रह चुके हैं. महाराष्ट्र में भाजपा के साथ गठबंधन सरकार चलाने वाली शिवसेना ने वर्ली के नेहरु सेंटर (विमोचन स्थल) के निदेशक को पत्र लिखा था कि वह इस समारोह को पाकिस्तानी संबंध के चलते रद्द कर दे.

वहीं भाजपाई मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता वाले महाराष्ट्र के गृह विभाग ने आयोजकों को पूर्ण सुरक्षा देने का आश्वासन दिया है. कसूरी को शाम साढे पांच बजे वर्ली इलाके में होने वाले इस पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में शिरकत करनी है. पुस्तक का नाम ‘नीदर ए हॉक नॉर ए डव, एन इनसाइडर्स अकाउंट ऑफ पाकिस्तान्स फॉरेन पॉलिसी’. कुलकर्णी ने कहा, ‘‘हमारा समारोह पूर्व योजना के अनुरुप ही चलेगा. हमें पुलिस ने पूर्ण सुरक्षा और सहयोग का वादा किया है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें