सुधींद्र कुलकर्णी मामला : आडवाणी ने की निंदा, कांग्रेस ने कहा- कहीं अब सानिया मिर्जा…
नयी दिल्ली : पूर्व बीजेपी नेता सुधींद्र कुलकर्णी पर शिव सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा काली स्याही उड़ेलने की घटना की वरिष्ठ भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने निंदा की है. आडवाणी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस घटना की मैं कड़ी निंदा करता हूं. ऐसा नहीं किया जाना चाहिए था. उन्होंने कहा […]
नयी दिल्ली : पूर्व बीजेपी नेता सुधींद्र कुलकर्णी पर शिव सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा काली स्याही उड़ेलने की घटना की वरिष्ठ भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने निंदा की है. आडवाणी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस घटना की मैं कड़ी निंदा करता हूं. ऐसा नहीं किया जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में भिन्न विचारों के लिए गुंजाइश होनी चाहिए.
आडवाणी ने कहा, ‘‘जिसने भी यह किया है, मैं उसकी कडी निंदा करता हूं. पिछले कुछ दिनों में ऐसे संकेत मिल रहे हैं. कि जब आपको कोई व्यक्ति या कोई विचार स्वीकार्य नहीं होता तो आप हिंसा पर उतारु हो जाते हैं या उनके प्रति असहिष्णु हो जाते हैं.’ आडवाणी ने कहा, ‘‘यह देश के लिए चिंता का विषय है. लोकतंत्र को एक अलग नजरिए के प्रति सहिष्णुता सुनिश्चित करनी चाहिए.’ भाजपा के वरिष्ठ नेता दरअसल एक समारोह से इतर बोल रहे थे. इस समाराहे में रणनीतिक मामलों की एक पत्रिका ‘चाणक्य’ का विमोचन किया गया था.
हालांकि आडवाणी ने यह भी कहा कि उन्होंने अभी तक कुलकर्णी से बात नहीं की है और उन्हें यह जानकारी नहीं है कि उनपर हमला किसने बोला है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं सुधींद्र जी से संपर्क नहीं कर सका. मुझे लगता है कि कम से कम हमारे साथ जुडे लोगों को तो लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए काम करना चाहिए और ऐसे हिंसक कृत्यों को बढावा नहीं देना चाहिए और इन्हें त्यागना चाहिए.’ पूर्व उप प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं नहीं जानता कि यह किसने किया है इसलिए मैं किसी का नाम नहीं ले सकता. लेकिन जिसने भी यह किया है, उसने देश का नाम खराब किया है.’
शिव सेना के कार्यकताओं की ओर से की गयी इस कार्रवाई की चारो ओर आलोचना हो रही है. कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि मैं सुधींद्र का पूरा समर्थन करता हूं और इस कृत्य की जितनी भी निंदा की जाए कम है. दिग्विजय ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि उद्वव ठाकरे को अपने गुंडों पर काबू में रखना चाहिए. उन्होंने ट्वीट किया कि पहले गुलाम अली के कार्यक्रम को लेकर हाय तौबा मची और अब कसूरी का बुक लांच. हम भारत में एक देसी तालिबान नहीं चाहते हैं. दिग्गी ने कहा कि जो भी लोग इस तरह के तालिबानी रवैये के खिलाफ हैं, उन्हें इस बुक लांच का समर्थन करना चाहिए.
वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने भी इस हमले की निंदा की है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने भी इस हमले की निंदा करते हुए कसूरी के बुक लांच के कार्यक्रम को पूरी सुरक्षा देने का वादा किया है.