नयी दिल्ली : सुधींद्र कुलकर्णी के चेहरे पर शिवसैनिकों द्वारा स्याही फेंके जाने का मामला अब राजनीतिक रंग ले चुका है. भाजपा, कांग्रेस सहित कई बड़ी हस्तियों ने भी इस हरकत की निंदा की. शिवसैनिकों के इस कृत्य पर शिवसेना को अफसोस नहीं बल्कि गर्व है. अब ऐसी खबर आयी है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से मुलाकात की. उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री को बताया कि अब वे कुलकर्णी के खिलाफ प्रदर्शन नहीं करेंगे.उपरोक्त जानकारी शिवसेना विधायक सुनील शिंदे ने एएनआई को दी और कहा कि अब पार्टी आगे की रणनीति बनायेगी.
वहीं शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि ऐसी खबरें आ रही हैं कि हमने अपना प्रदर्शन वापस ले लिया है, जबकि यह सफेद झूठ है. हम अपने स्टैंड पर कायम हैं. हमारे पास इसके सबूत हैं कि खुर्शीद महमूद कसूरी भारत विरोधी कार्यों में शामिल रहे हैं. ऐसे व्यक्ति का रेड कारपेट पर स्वागत कहां तक उचित है. कसूरी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के समर्थक हैं.
जिन्हें हमारे प्रदर्शन का विरोध करना है, वे करें यह हमारा राजनीतिक एजेंडा है, हमारी देशभक्ति है. इंतजार कीजिए, जो कुछ होगा वह सबके सामने होगा.
इस घटना की चर्चा पाकिस्तान में भी खूब हो रही है. पाकिस्तानी मीडिया भी इस घटना की निंदा कर रहा है. कसूरी ने कहा, ‘मैं विरोध करने के लोगों के अधिकार को मानता हूं, लेकिन सुधींद्र कुलकर्णी के साथ जो हुआ, वह विरोध नहीं है . गौरतलब है कि इससे पहले गुलाम अली का कार्यक्रम भी शिवसेना के भारी विरोध के कारण रद्द करना पड़ा था लेकिन सुधींद्र कुलकर्णी से उद्धव की हुई मुलाकात के बाद भी यह कार्यक्रम रद्द नहीं हुआ. शिवसेना ने पहले ही इस कार्यक्रम को सफलता से संपन्न ना होने की चेतावनी दे दी थी.